skip to content

Saudi Prince : भारत में दिया गया सऊदी Crown Prince को Guard of Honor

Priya Jha
2 Min Read

Saudi Prince : पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हैदराबाद हाउस में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सउद के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की। मोदी से मुलाकात से पहले राष्ट्रपति भवन में सऊदी के राजकुमार का औपचारिक स्वागत किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मौजूद थीं। इस दौरान उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। Guard of Honor हमारे देश में दिया जाने वाला ऐसा सम्मान है जिसे देश के वीवीआईपी (VVIP) लोगों को प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेलों में भी खिलाड़ियों को विशेष अवसरों पर सम्मानित करने के लिए भी होता है।

Also Read – UAE – India : UAE सरकार से 5 भारतीय कामगारों को माफ़ करने का किया गया आग्रह

भारत में आकर खुश हुए सऊदी प्रिंस

इसे आप एक प्रकार का सम्मान समारोह समझ सकते हैं। आप को जानकारी दे दें कि VVIP के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर का आयोजन भारतीय सशस्त्र सेना द्वारा किया जाता है। जब भी हमारे देश में विदेश से कोई वीआईपी या वीवीआईपी / महत्वपूर्ण व्यक्ति आता है तो उसे भी गार्ड ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया जाता है और सऊदी प्रिंस को भी Guard of Honor से नवाज़ा गया। पीएम से मुलाकात के बाद सऊदी अरब प्रिंस ने कहा कि वे भारत आकर खुश हैं।

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .