skip to content

Saudi Health Ministry : गर्मी से होगा तीर्थयात्रियों का हाल बेहाल , ऐसे रखें खुद को सुरक्षित

Priya Jha
1 Min Read

Saudi Health Ministry : स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मुहम्मद अल-अब्दुल अली ने कहा है कि इस साल हज सीजन के दौरान भीषण गर्मी पड़ेगी और यह हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है. सब्बाक वेबसाइट के मुताबिक उन्होंने कहा है कि ‘हज यात्रियों को पता होना चाहिए कि अत्यधिक गर्मी उनके लिए खतरे सबब है।

स्वास्थ्य गाइड जारी

Also Read; Saudi Gold Market : सऊदी में है ये 6 बाज़ार या दुकान ,जहां से खरीद सकते है सोना

उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए एक स्वास्थ्य गाइड जारी किया है. “आगंतुकों को अत्यधिक गर्मी के दौरान खुली जगहों से दूर रहना चाहिए, छाते का उपयोग करना चाहिए और खूब पानी पीना चाहिए।” उन्होंने तीर्थयात्रियों को निर्देश दिया है कि ‘दिन में कई बार आराम का समय तय किया जाए.’ बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस साल तापमान 45 से 48 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .