Saudi Health Minister : ईद से पहले लेना पड़ेगा कोरोना का reactivation dose !

Saudi Health Minister : कोरोना का कहर दुबारा दस्तक न देदे, इसके लिए तमाम देश अपने यहाँ कुछ ख़ास नियमों को टाइट करने लगे हैं. भारत समेत कई देशों में संक्रमण की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसी बीच सऊदी अरब में cases बढ़ रहे हैं. सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा एक अपडेट जारी किया गया है। मंत्रालय ने सभी निवासियों प्रवासियों से अपील की है कि वह Covid-19 के खिलाफ दिए जा रहे “reactivation dose” को पूरा कर लें।

वैक्सीन लेना बहुत आसान है. बस इसके लिए आपको अपने फोन में “Sehhaty” application डाउनलोड करना होगा। अगर आपको Vaccine का आखिरी डोज लिए 2 महीने या इससे अधिक समय हो गया है और उम्र 12 या इससे अधिक है तो यह डोज जरूर ले लेना चाहिए। आज 14 अप्रैल की बात करे तो कुल केसेस सऊदी में कोरोना की 837,892 है, Death 9,637 हो चुके है और रिकवर 823,297 हो गए हैं.

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 11,109 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद सक्रिय मामलों का आंकड़ा बढ़कर 49,622 पर पहुंच गया है। वहीं इस दौरान 20 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई. केरल अभी भी सक्रिय मामलों के मामले में सबसे ऊपर है। वहीँ बिहार में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक फिलहाल पटना में ही है. ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट XBB1.16 वायरस के मामले भी मिले हैं.

बिहार में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. एक्टिव मरीजों को संख्या 214 हो गई है. पटना में 50% से अधिक मामले सामने आए है. बिहार में कोरोना के ताजा आंकड़ों ने चिंता को बढ़ा दिया है. 24 जिलों में मरीजों की संख्या 200 के पार हो गई है. बिहार में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. बता दें कि लोगों से सरकार ने मास्क पहनने की अपील की है. बिहार स्वास्थ्य विभाग लगातार कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है.

बिहार में कोरोना के मामले बढ़ने लगे तो अब जिलों में कोविड टेस्ट कराने के लिए भी लोग सक्रिय होने लगे. भागलपुर के अस्पताल में लोग कतार में लगकर कोरोना जांच करा रहे हैं. पटना में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देखते ही देखते अब दो दर्जन से अधिक कोरोना मरीज एक दिन में सामने आने लगे. इस सीजन में सबसे अधिक मरीज पटना में मंगलवार को ही मिले. पटना के एनएमसीएच के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि आइजीआइएमएस में डायलिसिस और इंडोस्कोपी कराने आए दो मरीज कोरोना संक्रमित निकले.

Leave a Comment