सऊदी सरकार ने रमज़ान को लेकर लिए अहम फैसले , साथी ही जाने रियाल रेट्स

Saudi Arab – रमज़ान का महीना शुरू हो चूका है ऐसे में सऊदी सरकार कई चीज़ों पर लिमिट लगा रही है तो कई चीज़ों को सीधे बन कर दिया। फिलहाल सऊदी सरकार का एक और फैसला सामने आया है जो जान ले नहीं तो मुसीबत में पड़ जायेंगे

सऊदी में ट्रैफिक को लेकर कड़े नियम है , जगह जगह पर कैमरे भी लगाय ताकि ट्रैफिक उलंघन की मोनिटिरिंग आराम से की जा सके। इसी कड़ी में रमजान को देखते हुए सऊदी परिवहन विभाग ने निर्देश जारी किय है। निर्देश के अनुसार कहा गया है की अगर को भी नागरिक एम्बुलेंस को रास्ता नहीं देता है तो उसपर जुरमाना लगाया जायेगा।

यह जुरमाना १ हजार रियाल से लेकर 2 हजार रियाल तक हो सकता है साथ ही परिवहन विभाग द्वारा कहा गया है की यह सुनिश्चित करने के लिए की एम्बुलेंस को रास्ता दी जा रही है या नहीं हम cctv कैमरों की मोनिटिरिंग करेंगे जिसमें पकड़ने जाने पर दोषी व्यक्ति पर जुरमाना लगया जायेगा। आपको बता दे की सऊदी की तरह से कई अहम् फैसले रमजान को देखते हुए लिए गए है।

Also Read – दुबई में टैक्सी ड्राइवरों के लिए निकली नौकरी, 31 मार्च को होगा इंटरव्यू !

क्या है वो फैसला ?

सऊदी सरकार ने हाल ही में रमजान को लेकर फैसला लिया की अब एक ही लोग बार बार उमराह करने नहीं जा पाएंगे बल्कि यह मौका आपको एक बार ही मिलेगा। रमजान के पवित्र महीने के दौरान आसानी और आराम से उमराह करने के लिए सऊदी अरब में अन्य सभी तीर्थयात्रियों को समान अवसर देने की घोषणा की गई थी। यह फैसला इसीलिए लिया गया था ताकि सभी लोगों को उमराह करने का सामान अवसर मिले रमजान के दौरान।

इसके अलावा सऊदी सरकार ने रमजान के दौरान फोटोग्राफी करने पर भी फैसला लिया है। हज और उमराह के सऊदी मंत्रालय ने हरम शरीफ में फोटो और वीडियो लेते समय तीर्थयात्रियों को दूसरों के अधिकारों के प्रति सचेत रहने का निर्देश दिया है। किसी की अनुमति के बिना इसकी फोटो नहीं खींचनी चाहिए। हज और उमराह मंत्रालय ने ‘एटिकेट फॉर फोटोग्राफी इन द हरम’ नाम से एक गाइड लाइन जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि ‘हज करने वाले हरम मस्जिद में इबादत करने आए हैं।

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में न करे उससे बचे निर्देश पत्र में आगे कहा गया कि ‘बिना अनुमति के किसी की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए.’ दूसरों का सम्मान करना आपकी नैतिक जिम्मेदारी है। जब आप फोटो खींचते समय ट्रैफिक जाम के दौरान रुकते हैं, तो इससे ट्रैफिक जाम बढ़ जाता है जिससे दूसरों को असुविधा होती है।

Also Read – दुबई RTA का ऐलान, अब इतने उम्र के लोग नहीं बैठ सकते Taxy, Train या Bus में !

क्या है आज की रियाल रेट

चलिए अब आपको आज की रियाल रेट बताते है .आज की रियाल रेट भारत के लिए 21.89 रुपया है यानी की 1 रियाल में 21.89 रुपया होगा। वही आज पाकिस्तान में 1 रियाल बरार 75.52 Pakistani Rupee होंगे। वही नेपाल की बात करें तो 1 रियाल बरार 35.06 Nepalese Rupee है। वही बांग्लादेश में 1 रियाल बरार 27.97 Bangladeshi Taka होगा।

 

Leave a Comment