skip to content

Saudi Bank: सऊदी अरब में कितने घंटे खुले रहेगा बैंक

Priya Jha
2 Min Read

Saudi Bank:  रमज़ान की शुरुआत हो चुकी है आपको बता दे की रमज़ान 2024 के दौरान बैंक, remittance centers और अन्य वित्तीय संस्थान कितने घंटे खुले रहेंगे। बता दे जितनी जानकारी मिली है उसके अनुसार सऊदी सेंट्रल बैंक (एसएएमए) के अनुसार, बैंकों, remittance centers और विदेशी मुद्रा केंद्रों को रमजान के दौरान 6 घंटे काम करना होगा।

बैंक व्यावसायिक दिनों के दौरान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जनता को सेवा देंगे। remittance centers और विदेशी मुद्रा केंद्र सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक काम करेंगे। वित्तीय संस्थानों के लिए ईद-उल-फितर की छुट्टियां 4 अप्रैल से शुरू होकर 14 अप्रैल तक रहेंगी।

Also Read – Saudi Letter: मोहम्मद बिन सलमान को कैसे लिख सकते है चिट्ठी ?

ये है टाइमिंग

बैंकों, exchange centers,, transfer centers और भुगतान कंपनियों को छुट्टियों के दौरान निश्चित अवधि के लिए संचालित करने के लिए आबादी वाले और घनी आबादी वाले क्षेत्रों, सीमा पार और हवाई अड्डों में अपनी कई शाखाएं खोलने की आवश्यकता होती है और transfer centers को ऐसी शाखाओं और खुलने के समय के बारे में सूचित किया जाना चाहिए।

चलिए अब आपको बताते है की रमज़ान 2024 के दौरान स्कूल का समय क्या रहने वाला है। राज्य में शिक्षा मंत्रालय ने रमजान 2024 के दौरान आधिकारिक कामकाजी घंटों की भी घोषणा की और स्कूल के घंटों को घटाकर प्रतिदिन पांच घंटे कर दिया, जो सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे समाप्त होता है।

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .