Saudi Arab : सऊदी अरब से निकलकर एक बुरी खबर सामने आयी है। सऊदी हज करने गए एक बिहारी व्यक्ति की मौत हो गयी है। किशनगंज से हज करने गए एक व्यक्ति की लिफ्ट टूटकर गिरने से साउदी अरब के मक्का मदीना में मौत हो गई है। मृतक की पहचान कोचाधामन प्रखंड के माराडांगा निवासी अब्दुल लतीफ ( 60 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक अब्दुल लतीफ पिछले महीने मक्का शरीफ में हज के लिए निकले थे जहां लिफ्ट टूटकर गिर गयी। मृतक के सिर पर चोट आई और उनके शरीर से काफी खून निकल गया जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों को गुरुवार की शाम घटना की जानकारी दी वहीं घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का शव जल्द ही पैतृक गांव के लिए रवाना होगा।
Also Read: UAE – India: पीएम मोदी की जीत पर खुश हुए UAE के प्रधानमंत्री , दी बधाई