skip to content

सऊदी यात्रा से पहले आ गया नया Update, बिना Guideline जाने न करे सफर !

News Desk
4 Min Read

Saudi Airport Guideline : अब एक नया अपडेट नया guideline आ चुका है सऊदी अरब से आवागमन करने का. जी हां आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। जेद्दाह के King Abdulaziz International Airport (KAIA) की तरफ से यात्रियों के लिए अलर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी गई है कि उन्हें अपने साथ कुछ सामानों को दी जाने से बचना चाहिए वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

यात्रियों को सलाह दी गई है कि उन्हें अपनी यात्रा आसान बनाने के लिए अपने साथ कुछ लगेज को ले जाने से बचना चाहिए। तो किन प्रतिबंधित सामानों को ले जाने पर मनाही हुई है. ये जानते हैं. ऐसे बैग जो गोल हों या असामान्य शेप में हो। कपड़े से लपेटे हुए बैग, रस्सी से लपेटे हुए बैग आदि को अपने साथ ले जाने से बचना चाहिए। इसके अलावा यात्रियों को अपने लगेज के वजन के बारे में भी जागरूक रहना चाहिए। उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनका लगेज तय लिमिट से अधिक भारी ना हो।

वैसे लगेज को लेकर एयरपोर्ट पर नियम क्या है, ये बता देते हैं आपको ! किसी भी तरह का हथियार जैसे – पिस्तौल, गन लाइटर, बंदूक, पेलेट गन, स्टार्टर पिस्टल, गोला बारूद आदि आप फ्लाइट में लेकर नहीं जा सकते हैं. इन चीजों के साथ आपको एयरपोर्ट पर रोका जाता है, और संदिग्ध गतिविधि होने पर गिरफ्तार किया जा सकता है.

अगर आप गांजा या हेरोइन लेकर आते हुए पकड़े जाते हैं, तो आपके खिलाफ उचित कार्रवाई होते हुए आपको जेल हो सकती है. इसके साथ ही आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. ऐसी चीजें ले जाने की स्थिति में आपको जेल भी हो सकती है. इसलिए आपको सबसे पहले जानना यह जरूरी है कि आप एयरपोर्ट पर क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं.

बता दें कि जब आप कहीं यात्रा करने का प्लान बनाते हैं, तो ऐसे वाहन से यात्रा करना पसंद करते हैं जो सुविधाजनक के साथ समय भी बचाए. ऐसे में कोई अपने वाहन से, कोई ट्रेन से तो कई लोग प्लेन से यात्रा करना पसंद करते हैं. हवाई यात्रा करने के कुछ नियम भी हैं. आपको बताते हैं कि आप कौन सा सामान अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं, क्योंकि अगर आप नियमों के खिलाफ जाकर ऐसा करते हैं तो आपको जेल तक हो सकती है. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सा सामान है, जो आप फ्लाइट में यात्रा के दौरान एयरपोर्ट लेकर नहीं जा सकते हैं.

आप फ्लाइट में किसी भी तरह के नशीले पदार्थ को लेकर यात्रा नहीं कर सकते हैं. एयरपोर्ट पर बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू के अलावा गांजा और हेरोइन जैसी चीजों को लेकर न जाएं. अगर आप गांजा या हेरोइन लेकर आते हुए पकड़े जाते हैं, तो आपके खिलाफ उचित कार्रवाई होते हुए आपको जेल हो सकती है. इसके साथ ही आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *