Saudi ; दुनिया में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अभी ऊंचे स्तर पर ही बनी रहने वाली है. दुनिया में सबसे ज्यादा कच्चे पेट्रोलियम का उत्पादन करने वाले सऊदी अरब ने फिलहाल प्रॉडक्शन की मात्रा बढ़ाने से इनकार कर दिया है. दरअसल सऊदी अरब ने अपना फरमान जारी किया है की वह अपने तेल उत्पादन में रोजाना 10 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती जारी रखेगा. उसने बताया कि यह कटौती तेल की कीमतें (Petrol Diesel Price) स्थिर करने के लिए हैं. सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह कब से उत्पादन बढ़ाना शुरू कर देगा.
आगे बढ़ सकती है समयसीमा
Also Read – Saudi Arab Expat : सऊदी अरब ने भारतीय के इंजीनियर को देश से निकाला
सऊदी (Saudi Arabia) प्रेस एजेंसी ने ऊर्जा मंत्रालय के एक अधिकारी से बताया कि जरूरत पड़ने पर तेल उत्पादन में इस कटौती की मात्रा बढ़ाने के साथ समयसीमा को भी आगे बढ़ाया जा सकता है. सऊदी अरब के अधिकारी ने कहा, ‘हमने यह अतिरिक्त स्वैच्छिक कटौती तेल निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) एवं सहयोगी देशों के एहतियाती कदमों को मजबूती देने के लिए उठाया है. तेल बाजार को स्थिर (Petrol Diesel Price) एवं संतुलित रखने के लिए उत्पादन में कटौती की जा रही है.’