Saudi : हमास ने बीते शनिवार तड़के जब अचानक इजरायल पर हमला कर दिया तब दुनिया भौचक्की रह गई थी. अब न्यूयॉर्क टाइम्स में मध्य-पूर्व मामलों के पत्रकार थॉमस एल फ्रीडमैन ने कहा है कि हमास के इजरायल पर हमले के पीछे की वजह एक फोटो है. जिस फोटो को हमास के हमले के पीछे की वजह बताई जा रही है, वह फोटो संचार मंत्री श्लोमो करही के टीम के एक सदस्य की है जिसे तब खींचा गया जब वो सऊदी अरब में थे. तस्वीर में इजरायली प्रतिनिधि के हाथ में यहूदियों की पवित्र धार्मिक पुस्तक तोरा है।
सऊदी इजराइल से डरा
Also Read – Saudi Arab : क्या सऊदी की वजह से शुरू हुआ इजरायल – हमास युद्ध
न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकार का कहना है कि इस्लाम के जन्म स्थान समझे जाने वाले देश में यहूदी नेता की ऐसी तस्वीर से हमास को लगा कि सऊदी ने इजरायल को स्वीकार लिया है. मध्य-पूर्व के देश इजरायल को स्वीकार न लें, इस डर से हमास ने इजरायल पर बड़े पैमाने पर हमला कर दिया.