Saudi – 10 वर्षों से सऊदी अरब में रह रहे कामगार की मौत हो गई है। उनकी मौत हृदय गति रुकने यानी की हार्ट अटैक से हुई है। मामला उत्तरप्रदेश के मारजगंज का है। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बागापार टोला लखनपुर निवासी खुशबुद्दीन (34) की सऊदी अरब के बीसा शहर में हृदय गति रुकने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही उसके घर कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। खुशबुद्दीन रोजी-रोटी के सिलसिले में सऊदी अरब के बीसा में लगभग 10 वर्षों से रहता था। वह छुट्टी पर घर आया था और सात माह पूर्व घर से बीसा के लिए गया था। बताया जा रहा है कि बुधवार को दिन में काम करके सभी साथी कमरे पर आए। शाम करीब 7.00 बजे अचानक उसकी तबीयत खराब हुई और हार्ट अटैक आ गया, जिससे कमरे में ही उसकी मौत हो गयी।
शव वापस आने का इंतज़ार
Also Read – क्या है Saudi के रियाल और गोल्ड रेट्स जाने
वही घटना की खबर मृतक के भाई ने घर पर परिजनों को दी तो घर में मातम छा गया। घर पर पहुंचकर ढांढस बंधाने वालों का तांता लग गया । खुशबुद्दीन की पत्नी अकबरून निशा के अलावा तीन बेटियां आलिया 12, ईलमा 9, स्नेहा 7 वर्ष की हैं। घटना के बाद से उसके पिता अख्तर, सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सभी लोग शव आने का इंतजार कर रहे हैं। सऊदी में तमाम प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शव वापस आ गया।