Road Accident : सऊदी अरब के बहा क्षेत्र में हाईवे पर एक कार के पलट जाने से 8 लोग घायल हो गए. घटना की सुचना जैसे ही मिली रेड क्रिसेंट की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की।
रिपोर्ट के अनुसार, बहा क्षेत्र में रेड क्रीसेंट ने एक बयान में कहा कि “अल-जोफा चौराहे पर अल मंडाक क्षेत्र में वाहन के पलटते ही रेड क्रीसेंट की छह टीमों को रवाना कर दिया गया।
रेड क्रिसेंट का कहना है कि हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं। घायलों को किंग फहद अस्पताल और अल मंदाक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, एक की हालत गंभीर है।
Also Read : सऊदी अरब में 1 अप्रैल से No Entry, लगा BAN !