Rakhi Sawant: क्या राखी सावंत इस्लाम के नाम पर कर रही है खिलवाड़ ,क्या राखी ने एक बार फिर इस्लाम का उड़ाया मज़ाक जी हाँ ये हम नहीं कह रहे है ये कह रहे है वो लोग जिन्होंने राखी है हाल ही का एक वीडियो देखा है। बता दे मक्का में उमराह करना मुसलमानो के लिए बेहद पाक माना जाता है।
काबा में जाकर जारी किया वीडियों
वही ड्रामा क्वीन राखी सावंत जो अब इस्लाम क़ुबूल कर फातिमा बन चूँकि है वो पाक शहर मक्का पहुंची। हालांकि लोगो को जो सबसे ज्यादा बात खल रही है वो है राखी सावंत का मक्का का वीडियो , बता दे राखी का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनके ठीक पीछे काबा दिख रहा है राखी वीडियो में फुट फुट कर रो रही है वो भी कैमरा face कर के ,जबकि वीडियो के बीच बीच में वो काबा को मुड़ मुड़कर देखती है और रोते हुए दुहाई देती है।
Also Read: UAE Visa: अगर आप Visa-Free Entry के पात्र नहीं हैं, तो आप इन तरीकों से जा सकते हैं यूएई
काबा को मत देखो प्लीज- कमेंट
बता दे जहां कुछ लोगों को उनसे हमदर्दी दिखी वही कुछ लोग राखी के इस हरकत पर भड़के नज़र आये। कुछ लोगों का मानना है की राखी इस्लाम का मज़ाक उड़ा रही है। ये सब उनकी पब्लिसिटी स्टंट है। बता दे उनके वीडियो के निचे कई कमेंट्स भी आये है जिसमें एक महिला ने लिखा है,’ प्लीज यार तुम बार बार काबा को मत देखो प्लीज एक्टिंग करनी है तो रूम में जाकर करोना हरम शरीफ में मत करो ना।’
वही एक दूसरा कमेंट लिखा था,’ नौटंकी वहां तो नहीं करो राखी ,कितना गिरोगी बस करो अब अपने गुनाहों की माफ़ी मांग लो। ‘बता दे की ये पहेली बार नहीं है जब राखी पर इस्लाम की तौहीन करने का आरोप लगा है इससे पहले भी राखी ने रमजान के महीने ने कहा था की उन्होंने रोज़ा रखा है लेकिन उस दौरान भी वो चिंगम चबाते नज़र आई थी। तभी लोगों ने उन्हें बहुत ट्रोल किया था।