How much cash allowed in flight: हवाई यात्रा करते समय यात्रियों को अपने पैकिंग के समय काफ़ी ध्यान देना पड़ता है। क्योंकि एयरपोर्ट पर या फ्लाइट के अंदर कई सामानों के ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। जैसे- नुकीली चीज़, ज्वलनशील चीज़ें आदि। इसके अलावा लोग अपने लगेज के वजन पर काफ़ी ध्यान देते हैं. क्योंकि लिमिट से अधिक लगेज ले जाने पर यात्रियों को एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं फ्लाइट के अंदर कैश लेकर जाने पर भी एक कुछ लिमिटेशन लगाई गई है। जिसको की यात्रियों को फॉलो करना ही पड़ता है। लिमिट से अधिक कैश के साथ पकड़ें जाने पर पैसिंजर्स को परेशानी झेलनी पड़ती है।
Also Read: UAE Currency Exchange : अबूधाबी में जारी चेतावनी ,यहां ना करें Currency Exchange
घरेलू फ्लाइट में ले जा सकते हैं इतना कैश
अगर आप विमान से यात्रा कर रहे हैं तो आप अपने साथ लिमिटेड कैश ही लेकर जा सकते हैं। वैसे तो आज के समय में लोग कार्ड ही इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई लोग आराम के लिए अपने साथ कैश लेकर जाना पसंद करते हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार, अगर आप डोमेस्टिक यानी घरेलू फ्लाइट्स में यात्रा कर रहें हैं, तो उसमें आप मैक्सिमम 2 लाख का कैश लेकर ही ट्रैवल कर सकते हैं। हालाँकि यूएई,सऊदी,कुवैत जैसे देश जाने वाले यात्रियों पर अलग नियम लागू होता है।
Also Read: Breaking UAE Flight Cancelled: Emirates ने यहाँ के लिए सारी Flights की रद्द, जानें डिटेल
यूएई, सऊदी, कुवैत में कितना कैश ले जा सकते हैं ?
अगर आप यूएई,सऊदी,कुवैत, क़तर, ओमान या किसी भी देश में जा रहे हैं तो आप अपने साथ 3000 डॉलर तक की विदेशी मुद्रा ले जा सकते हैं। अगर आपको अपने साथ इससे ज़्यादा कैश लेकर जाना हैं तो आपको स्टोर वैल्यू और ट्रैवल चेक की जरूरत पड़ेगी।
ये समान लेकर ना करें यात्रा
फ्लाइट से यात्रा के दौरान आपको अपने साथ कुछ चीज़ें नहीं लेकर जानी चाहिए। जैसे क्लोरीन ,एसिड ,ब्लीच जैसी केमिकल चीजें तो आप बिल्कुल नहीं ले जा सकते। क्योंकि हवाई यात्रा में इनके ले जाने पर प्रतिबंध होता है ऐसे में बेहतर आप अपने समान में इसे पैक ना करें।