Bus Accident: सऊदी अरब में एक बार फिर बस पलट जाने से हुआ बड़ा हादसा !

Bus Accident : बड़ी खबर सऊदी अरब के तैफ इलाके से आ रही है, जहाँ अल-सेल रोड पर बस पलट जाने से 41 यात्री ज़ख़्मी हो गए हैं और उनमे 1 यात्री की मौत हो गयी है. रिपोर्ट से पता चला है कि बस में सवार सभी यात्री एशियाई नागरिक हैं.

बस पलटने के साथ बस में आग

तैफ में अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल ने आवश्यक उपाय किए गए. जिस एशियाई नागरिक की मौत हुई है वो एक महिला है. बाकी बचे सभी 41 ज़ख़्मी लोगों को आवश्यक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी कुछ दिन पहले ही सऊदी अरब में एक बहुत बड़े हादसे की सुचना मिली थी जहाँ बस पलटने के साथ बस में आग भी लग गयी थी.

दरअसल तीर्थयात्रियों को पवित्र शहर मक्का ले जा रही एक बस में 27 मार्च को एक पुल पर टक्कर के बाद आग लग गई, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक घायल हो गए। आपको बता दे की जो वीडियो पिछले कुछ हफ्ते पहले शेयर की गई थी वो पूरी तरह से फ़र्ज़ी है। दरसल हमने जब गूगल पर इस वीडियो की रिवर्स इमेज सर्च किया तो पता चला 2017 के एक लेख में वीडियो का एक स्क्रीनशॉट है , जिसमें सुरंगों और पुलों से भरी एक घुमावदार, पहाड़ी सड़क अकाबा शार में दुर्घटनाओं के बारे में बताया गया था।

जून 2017 के लेख में जलते हुए वाहन का वीडियो मिला

25 अक्टूबर, 2017 को सऊदी समाचार आउटलेट almowaten.net द्वारा प्रकाशित लेख में यह भी कहा गया है कि नागरिक परिवहन मंत्रालय से सड़क पर होने वाली मौतों की संख्या में कटौती के उपाय करने का आग्रह कर रहे थे। गूगल पर की-वर्ड्स सर्च करने पर जून 2017 के एक लेख में जलते हुए वाहन का वीडियो मिला, जिसमें उसी सड़क पर एक दुर्घटना के बारे में बताया गया था, जिसमें एक ईंधन टैंकर पलट गया और उसमें आग लग गई, जिससे चालक की मौत हो गई।

24 जून, 2017 को सऊदी अखबार सब्क द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में जले हुए वाहन की विभिन्न तस्वीरें भी दिखाई गई हैं। जिससे सीधे तौर पर पता चला की यह एक फ़र्ज़ी वीडियो है। तो ऐसे फ़र्ज़ी वीडियो पर भरोसा ना करें। मगर अभी जो सऊदी अरब के तैफ में हादसा हुआ है वो बस हादसा रियल है, जिसमे 41 लोगो के घायल होने की सुचना है, और 1 महिला की मौत की सुचना है. बता दे कि ये बस हादसा कल सोमवार की है.

Leave a Comment