4 भारतीय प्रवासी सऊदी में फंसे , मामले को लेकर विदेश मंत्री से की गई मुलाकात

Saudi Arab – सऊदी अरब में एक बार फिर से भारतीय प्रवासी जाकर फंस गए है। फिलहाल मामला छत्तीसगढ़ का बतया जा रहा है। जहां 4 युवकों के सउदी अरब में फंसने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि काम की तलाश में वे सउदी गए थे लेकिन वे वहीं फंस गए। युवकों की मदद करने के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव आगे आए है। इस मामले को लेकर उन्होंने भारत के विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर से मुलाकात की है।

विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर को भेजा पत्र

Also Read – दुबई RTA का ऐलान, अब इतने उम्र के लोग नहीं बैठ सकते Taxy, Train या Bus में !

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विदेश मंत्री जयशंकर से मिलने के बाद कहा, “दुर्ग जिले के डोमा गांव के निवासी गोपाल साहू, गौचत यादव, अपने दो अन्य साथियों के साथ नौकरी के लिए सऊदी अरब गए हुए है। वें वहां परेशान हो गए है। मैनें विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर से मुलाकात कर उनसे आग्रह किया है कि छ्तीसगढ़ के चारों बेटों को देश वापस लाने के आवश्यक कार्यवाही करें। ऐसा मैनें विदेश मंत्री से निवेदन किया है।”

मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा विदेश मंत्री को पत्र लिखा है। लिखे औपचारिक पत्र के अनुसार, 1 लाख रूपये की राशि लेकर डोमा गांव के 4 युवकों को सऊदी अरब में नौकरी के लिए DAMMAN CENTRAL CAST FACTORY, SAUDI ARABIA भेजा गया, परन्तु वहां जाकर हालात कुछ और ही नज़र आ रहे है। पत्र के अनुसार, लोगों से 18-20 घंटे काम लिया जा रहा है वहीं खाने और रहने की सही व्यवस्था नहीं है। ऐसे में उनका शारीरिक एवं मानसिक शोषण किया जा रहा है।

पहले भी हुई ऐसी घटना

Also Read – सऊदी की सड़क पर रहने को मजबूर 15 भारतीय प्रवासी , आप न करें ऐसी गलती

हलाकि इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जहां राजस्थान के 15 युवा सऊदी में फंस गए थे। दलालों के माध्यम से विदेश उड़ान भरने वाले ये युवा को वहां सड़कों पर रहना पद रहा था , इन युवाओं की सुध लेने वाला वहां कोई नहीं था. जब इन युवाओं के परिवारवालों ने दलालों से बात की तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया था . अब ये युवा वापस अपने वतन आना चाहतेथे लेकिन उनके पास कोई साधन हैं.

एक तरफ सऊदी अरब में ये युवा हाल बेहाल हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इनमें परिजन स्थानीय स्तर पर पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपने बच्चे वापस लाने की मिन्नतें कर रहे हैं.हलाकि उन युवाओं का भी यही कहना था की उन्हें जो काम के बारे में बताकर यहां भेजा गया था वह काम उनसे नहीं कराया जा रहा है साथ ही उनसे कई घंटे काम लिए जा रहे है और अब उसी प्रकार छत्तीगढ़ से सऊदी अरब पहुंचे लोगों का भी यही कहना है।

 

Leave a Comment