30 Indian Stuck in Saudi : कई लोग विदेश जाते है लेकिन वहां के नियमों के जानकारी के आभाव में में फंस जाते है जिसका सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आपको बता दे की सऊदी अरब के रियाद शहर में कमाने गए 30 से अधिक भारतीय कामगार वहां विदेश में फंसे हुए है. अब कंपनी उन कामगारों को प्रताड़ित कर रही है. जानकारी दी जा रही की इसमें छह लोग राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के है. जिनके परिजन अब अपने बच्चे को वापस अपने घर भारत बुलाने के लिए पुलिस और नेताओं के साथ-साथ एंबेंसी के चक्कर काट रहे है .
10-15 दिनों तक ना खाना ना पानी
Also Read – UAE labour card number : UAE में ऐसे पाएं अपना श्रमिक कार्ड नंबर
सऊदी अरब में फंसे एक कामगार की की पत्नि ने झुंझुनू एसपी को ज्ञापन दिया है। कामगार की पत्नी ने बताया कि उसके पति अनिल कुमार एक फरवरी को इसी साल गांगियासर निवासी एजेंट अरशद के जरिए सऊदी अरब गए थे. इसके बाद अब पिछले 10-15 दिनों से ना तो उसके पति को खाना मिला है ना ही पीने के लिए पानी दिया जा रहा है. यहां तक की जिस कमरे में वह रह रहे थे. वहां से भी उसे निकाल दिया गया है. सऊदी अरब के रियाद में फंसे लोगों का विजा और पासपोर्ट आदि कंपनी ने जब्त कर लिया है.
30 से अधिक मजदुर फंसे
Also Read – UAE Gold Rates : सोने के दामों आई भारी गिरावट , शॉपिंग का सही समय
वही महिला ने बताया की जब एजेंट से बात करते है तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं देता है. यही हाल अनिल के साथ गए उसके अन्यं साथियों का भी है। बता से अन्य साथी नवलगढ़ क्षेत्र के जुनैद और जमील है. वही टांईं के शाहरूख के अलावा सीकर जिले के दो अन्य युवाओं के साथ भी यही हो रहा है. परेशान होकर राजस्थानी से युवकों ने वीडियो भेजा है. जिसमें बताया गया है कि वहां लोग फंस गए लोग परेशान हो गए है. रियाद में फसें राजस्थानी भाइयों से मदद मांग कर हर दिन गुजार रहे है.
आपको बता दें कि झुंझुनू से गए चारों युवकों के परिजनों ने एजेंट के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की है. लेकिन पुलिस भी इस मामले में सुस्ती का रुख अपना रही है। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करते हुए नज़र आ रही है। आ