Railway News : भारत-नेपाल के बीच शुरू हुई ट्रेन सुविधा, यहां देखे किराये की पूरी लिस्ट

Railway News : लगभग 8 सालों बाद भारत (India) और नेपाल (Nepal) के बीच फिर से ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। जिसमें आप बड़ी आसानी से कम किराए में अपना सफर पूरा कर पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे फिलहाल 35 किलोमीटर रेलखंड पर प्रथम चरण का इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो चुका है। लेकिन लोगों के मन में अब यह सवाल है कि भारत (India) से नेपाल (Nepal) जाने के लिए कितना किराया देना होगा। हम आपको बता दें कि रेलवे (Railway) ने इस बात की जानकारी भी दे दी है कि जयनगर से नेपाल यानी कुर्था तक के सफर के लिए आपको कितने रुपए देने होंगे।

Railway News

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस रूट पर एक जोड़ी सवारी गाड़ी दिन में दो बार चलेगी। जयनगर (Jaynagar) से कुर्था (Kurtha) के बीच चलने वाली एक सवारी गाड़ी में चार सामान्य श्रेणी के बोगी होंगे। इसके अलावा एक वातानुकूलित (AC) बोगी होगा। पहले भी सीपीसी में 4 लोगों के बैठने और 22 लोगों के खड़े होने की सुविधा थी। दूसरी वातानुकूलित बोगी में 56 यात्री बैठ सकेंगे। तीसरी और चौथी वातानुकूलित बोगी में 90 लोग बैठ सकेंगे और 180 लोग खड़े होकर सफर कर सकेंगे। इसके अलावा पांचवी वातानुकूलित बोगी की बात करें तो 60 लोग बैठ सकेंगे और 79 लोग खड़े होकर सफर कर सकेंगे। सामान्य श्रेणी (General Category) में 244 लोग, AC बोगी में 56 लो बैठ सकेंगे और 461 लोग खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे।

किराया सूची:

● इनरवा स्टेशन से सामान्य 12.50 रुपये वहीं AC के लिए 62.50 रुपये देने होंगे।
● खजूरी स्टेशन से सामान्य 15.62 रुपये और AC के लिए 78.13 रुपये देने होंगे।
● महीनाथपुर स्टेशन से सामान्य 21.87 रुपये और AC में 109.37 रुपये लगेंगे।
● वैदेही स्टेशन से सामान्य 28.12 रुपये और AC के लिए 140.62 रुपये देने होंगे।
● परवाहा स्टेशन से सामान्य 34.37 रुपये और AC के लिए 171.87 रुपये
● जनकपुर स्टेशन से सामान्य 43.75 रुपये वहीं AC के लिये 218.75 रुपये लगेंगे।
● कुर्था स्टेशन से सामान्य 56.25 रुपये और AC के लिए 281.25 रुपये का टिकट होगा।

Leave a Comment