Railway News : बिहार और झारखंड के ट्रेन यात्रियों के लिए सामने आई बड़ी खबर

Railway News : कोडरमा स्टेशन के उत्तरी छोर में 2 और दक्षिण छोर में 1 एटीवीएम मशीन लगाई गई है। इसमें अंग्रेजी हिन्दी और बांग्ला भाषा का विकल्प दिया गया है। जिस स्टेशन के लिए टिकट बनानी है उस स्टेशन का नाम लिखना होगा। रेलवे स्टेशनों पर लंबी लाइन को कम करने के लिए एटीवीएम ( आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) लगाए जा रहे हैं।

यहां से यात्री खुद ही अपना अनारक्षित टिकट बना सकते हैं। साथ ही उसका भुगतान भी क्यूआर कोड और पेटीएम एप से कर सकेंगे। कोडरमा स्टेशन में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। धनबाद रेल मंडल के धनबाद सहित लगभग आधे दर्जन स्टेशनों पर एटीवीएम में मेट्रो की तरह स्वयं टिकट बनाने और उनका भुगतान डिजिटल माध्यम से करने की सुविधा शुरू कर दी है।

अमूमन रेलवे स्टेशनों पर सामान्य टिकट के लिए लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता है। इसमें वक्त की बर्बादी तो होती ही है साथ ही कभी-कभी लाइन में इंतजार करते ही ट्रेन छूट जाती है। अब यात्रियों को इससे निजात मिलेगी क्योंकि बिहार झारखंड के 24 स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन( एटीवीएम) की सुविधा शुरू कर दी गई है। इन स्टेशनों पर कुल 80 एटीवीएम मशीन लगाए गए हैं।

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि पहले चरण में पूर्व मध्य रेल के ए-1 एवं ‘ए’ ग्रेड के 24 प्रमुख स्टेशनों पर यह मशीन लगाई गई है। उन्होंने बताया कि इस मशीन के माध्यम से रेल यात्री टिकट काउंटर पर बिना लाइन में लगे अनारक्षित टिकट खरीद कर यात्रा कर सकते है। उन्होंने बताया कि ऑटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन (एटीवीएम) से लोग प्लेटफॉर्म टिकट भी ले सकते है।

Leave a Comment