PPF Account : PPF Account: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपको पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट (PPF Account) खोलने का शानदार मौका दे रहा है. बैंक ने जानकारी दी है कि अब आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए अपना पीपीएफ अकाउंट आसानी से खोल सकते हैं.
अकाउंट खोलने की कुछ आसान शर्तें
अकाउंट को खोलने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स पूरे करने होंगे, जिसके बाद आपका पीपीएफ अकाउंट आसानी से बन जाएगा. इस अकाउंट को खोलने के लिए आपके पास SBI के साथ SBCA अकाउंट का होना जरूरी है. साथ ही अकाउंट की KYC होनी आवश्यक है
पीपीएफ अकाउंट में आप 500 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये का investement कर सकते हैं. पीपीएफ का न्यूनतम कार्यकाल 15 वर्ष है. आप चाहें तो इसे 5 साल के ब्लॉक में बढ़ा सकते हैं.
ये है Steps
सबसे पहले आपको डिपॉजिट एंड इन्वेस्टमेंट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा ।
इसके बाद आपके सामने पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF अकाउंट का ऑप्शन आएगा जो आपको सेलेक्ट करना है.
फिर next step में आपको PPF Account Opning पर जाना होगा.
फिर आपको स्क्रीन पर इंस्ट्रक्शन और ट्रर्म एंड कंडीशन दिखेंगे. इसे पढ़कर आप सारी आवश्यक बातें जान सकते हैं.
इसके बाद आसानी आपका PPF अंकाउंट खुल जाएगा.
PPF के फायदे
पीपीएफ सबसे सुरक्षित निवेश प्रोडक्ट में से एक है. यानी भारत सरकार फंड में आपके निवेश की गारंटी देती है. इसमें ब्याज दर हर तिमाही सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है. यह आपका निवेश इनकम टैक्स एक्ट (ITA) की धारा 80 सी के तहत टैक्स फ्री है और पीपीएफ से मिलने वाले रिटर्न पर भी टैक्स नहीं लगता है.