आईपीएल का ब्रांड समय के साथ साथ बड़ा होता जा रहा है इसे देखते हुए बीसीसीआई कमाई में दिन दुगुनी ओर रात चौगुनी होती हुई नजर आ रही है बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 से लेकर 2027 तक के सीज़न के प्रसारण के लिए निविदा जारी की है BCCI का मानना है कि इस बार उन्हें 50 हजार करोड़ रूपये तक कमाई होने वाली है
डिजिटल मीडिया के बढ़ते हुए असर को देखते हुए इस बार BCCI को उम्मीद है कि मोबाइल पर ओटीटी के माध्यम से प्रसारण के डिजिटल राइट्स से उनकी कमाई में काफी बढ़ोतरी होने वाली है BCCI के सचिव जय शाह का कहना है कि आईपीएल इतिहास में पहली बार नई बोली लगने वालो के लिए इ-नीलामी घोषणा करेगा ओर यह 12 जून से शुरू होने वाला है।
शाह ने ट्वीट करके बताया है कि, दो नई टीमों, अधिक मैच,अधिक स्थानों ओर अधिक जुड़ाव के साथ, हम आईपीएल को नई ओर अधिक ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते है मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इस प्रकिया में अधिकतम राजस्व हासिल होगा बल्कि इसका महत्व भी बढ़ेगा जिससे इंडियन क्रिकेट को काफी लाभ होगा।
भारत में आईपीएल का एकमात्र लाइव स्ट्रीमिंग मंच डिज्नी + होटस्टार है गुजरात ओर लखनऊ कि टीम के शामिल होने के बाद आईपीएल के मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गयी है जिससे नीलामी में कड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है क्योकि इस क्षेत्र में जी-सोनी और रिलायंस वायकॉम 18 भी शामिल है।