IPL में मंगलवार रात को खेला गया सनराइजर्स हैदराबाद ओर राजस्थान के बीच मुकाबला काफी एकतरफा रहा। राजस्थान में काफी अच्छा प्रदर्शन किया तो वही है। हैदराबाद का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा। राजस्थान की टीम ने हैदराबाद को 61 रन से हराया। तो आखिर हैदराबाद की इतनी बड़ी हार का क्या कारण है चलिए कारण से समझते हैं जानते हैं 5 कारण!!

1: भुवनेश्वर का खराब प्रदर्शन और नो बॉल.
सनराइज नेटवर्क जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया भुवनेश्वर काफी अच्छा गेंदबाजी कर रहे थे।उन्होंने बटलर को पहले मात्र 1 रन ही दिया। बाद में उन्होंने बटलर को आउट भी कर दिया |
मगर अंपायर ने उस बॉल को नो बॉल घोषित कर दिया। सनराइज टीम ने शुरुआत में विकेट नहीं निकाल पाए जिसकी वजह से राजस्थान की 200 से भी अधिक रन पहुंच गया।
2: सनराइजर्स के लीड स्पिनर खराब प्रदर्शन!!
सनराइजर्स के लीड स्पिनर का इसमें काफी खराब प्रदर्शन रहा। उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 47 रन बना पाए। एक भी विकेट नहीं ले पाया। दूसरी तरफ राजस्थान मेंस्पिनर युजवेंद्र चहल और आर अश्विन ने काफी अच्छा स्पिनिंग प्रदर्शन किया। चाहल ने चार ओवर में 22 रन लिया और 3 विकेट ले लिया, तो वही अश्विन ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 21 रन बनाए।