IPL 2022 में अपने दूसरे मुकाबले में KKR को RCB से 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी KKR की शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही और कोई भी बल्लेबाज RCB के गेंदबाजों के सामने ज्यादा समय के टिक नहीं पाया केवल आंद्रे रसेल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने 25 रन की पारी खेली KKR की पूरी की पूरी टीम मात्र 128 रन पर ही सिमट कर रह गयी

वैसे तो RCB की टीम में बल्लेबाजों का कोई खास प्रदर्शन नजर नहीं आया इनकी शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही लेकिन आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक ने हर्षल पटेल के साथ में मिलकर टीम को विनिंग लाइन तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई इस मैच में RCB के ऑलराउंडर
वनिंदु हसरंगा को उनकी बेस्ट गेंबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया हरसंगा ने 4 ओवर में 20 रन देकर के 4 विकेट अपने नाम किए
कुछ इस तरह से रहा शहबाज अहमद का रिएक्शन
अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स से हार के बाद में RCB ने कमबैक करते हुए नजर आए और कल के मैच में KKR को 3 विकेट से मात देकर के मैच अपने नाम किया RCB की इस जीत के बाद में टीम खिलाड़ी शहबाद अहमद ने क्या कहा
”हमारी सोच सकारात्मक इरादे से बल्लेबाजी करने की थी हम रनो के पलों को बनाये रखना चाहते थे और जितने के लिए हो सके उतना गहरा ले जाना चाहते थे साथ ही हम वेंकेटेश अय्यर और आंद्रे रसेल की गेंदबाजी का भी आनंद लेना चाहते थे वैसे तो इस पिच से गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिली थी लेकिन मैदान में ओस होने के कारण स्पिनरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था इस मैच के दौरान विली और शेफरेन के बीच में अच्छी साझेदारी रही है”।