IPL 2022 : IPL के 15वे सीजन का मुकाबला दो नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया इस मैच में गुजरात टाइटंस ने 2 गेंदों के रहते हुए 5 विकेट की जीत हासिल कर ली थी दरअसल, गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था |
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम के स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा और आयुष बडोनी की अर्धशतकीय पारी ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया और गुजरात की टीम ने उन्हें 159 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन गुजरात की टीम की स्टार ओपनर बल्लेबाज ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर 19 वे ओवर में चौथी गेंद पर जीत हासिल कर ली और गुजरात टीम के कप्तान ने इन दोनों को जीत का श्रेय दिया है |

दरअसल आपको बता दे, लखनऊ के खिलाफ गुजरात की जीत के बाद में टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को पोस्ट मैच प्रेजेंटशन के लिए बुलाया गया इस दौरान उन्होंने टीम की जीत का श्रेय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बल्लेबाज राहुल तेवतिया को दिया उनका कहना है-
”यह हमारे सिखने के लिए एक सही मौका था लेकिन जीतकर हमने बहुत कुछ सीखा है शमी अपनी सीम पोजीशन के लिए जाने जाते है और उन्होंने हमे शानदार शुरुआत दिलाई है हम किसी भी दिन इस विकेट पर 160 रन बना लेते, पिच पर इस समय काफी ज्यादा उमस थी इसलिए मै शमी का स्पैल वहां खत्म नहीं कर पाया हमारे पास में और भी प्रतिभा मौजूद थे इनके बारे में आपको भविष्य में जल्द ही सुनने को मिलेगा राहुल तेवतिया भी इन्ही में से एक है अगर हम हार गए होते तो कुणाल के पास जाने से मुझे और तकलीफ होती लेकिन अब हमारा परिवार बेहद खुश है उन्होंने मुझे आउट किया और हम मैच जीत गए ”