skip to content

CRICKET UPDATE : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चहर की बहन है बेहद खूबसूरत!!!

Durga Pratap
1 Min Read

भारतीय टीम के गेंदबाज दीपक चाहर की बहन मालती चहर है।बेहद आकर्षक शरीर और कमाल की सुंदरता की मल्लिका है।

हम अक्सर भारतीय क्रिकेटर टीम के खिलाड़ियों के उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सहारा ना करते हैं। लेकिन उनके साथ ही उनका परिवार का भी सदस्य अपने अपने बेहद रोमांचक पर्सनैलिटी के धनी होते हैं। ऐसे ही लोग भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज की दीपक चहर की बहन मालती चहर भी काफी खूबसूरत है। मालती चहर वाकई में बॉलीवुड की हीरोइन के मुकाबले बेहद खूबसूरत है। उनका शानदार बॉडी पर भी है। मालती चहर आकर्षक रूप से गठित शरीफ बेमिसाल खूबसूरती के कारण आज मालती एक सफल मॉडल है।

malti chahar

योग एवं जिम से बनाया खुद को आकर्षक।

मालती चहर एक दिन अपनी दिलकश तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती है। साथ ही मालती फिट रहने के लिए आए दिन योग और मेडिकेशन वाले पोस्ट भी डाला करती है। जो लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का प्रेरित करता है मालती शरीर को देखकर बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस मत खा जाएगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने शरीर को आकर्षक बनाने के लिए योग और जिम का सहारा लिया है

Share This Article
2224 Comments