सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रहा है। लोगों को इसके ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार था। आज दर्शकों का इंतजार भी खत्म हो गया है। शो को आज यानी कि 14 अगस्त को इसका विनर मिलने वाला है। विनर की रेस में अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव का नाम सबसे आगे है। बताया जा रहा एल्विश को फुकरा इंसान से भी ज्यादा वोटिंग मिली है। दोनों के बीच घमासान टक्कर देखने के लिए मिल रही है। अगर एल्विश जीतते हैं तो वो इतिहास रहते हैं। क्योंकि बीबी के इतिहास में अभी तक कोई वाइल्ड कार्ड एंट्री वाला कंटेस्टेंट विनर नहीं बना पाया है। आज ये पता ही चल जायेगा । बिग बॉस ओटीटी 2’ फिनाले के सभी अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहिए…
ये बने टॉप-2
बिग बॉस ओटीटी 2 का आज ग्रैंड फिनाले हो रहा है. विनर बनने कि रेस में पूजा भट्ट सबसे पहले आउट हुई. जिसके बाद टॉप-4 में एल्विश, अभिषेक, मनीषा रानी और बेबिका ध्रुवे बची थी.बेबिका और मनीषा अब शो से बाहर हो गई हैं और टॉप-2 में एल्विश यादव और फुकरा इंसान हैं।
दुबारा कर सकते हैं वोट
मेकर्स फिनाले के दौरान एक ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। फैंस दोबारा अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट कर सकते हैं। हालांकि ये वोटिंग टॉप 2 कंटेस्टेंट्स के बीच होगी।
अनन्या और आयुष्मान पहुंचे सेट पर
Big Boss OTT 2 फिनाले पर अनन्या पाण्डेय औरअ आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सेट पर पहुंचे,. जहाँ उन्होंने टॉप 2 को सेलेक्ट किया.
मनीषा हुई रेस से बाहर
मनीषा रानी अब विनर कि रेस से बाहर हो चुकी हैं. अब वोटिंग शुरू हो चुकी है. जल्दी जाए और करें वोट.