Explurger App: कोरोना के समय लोगों की खुलकर मदद करने के लिए लोगों के बीच गरीबों के मसीहा के नाम से फेमस सोनू सूद ने पिछले साल एक App लांच किया था, जिसका नाम है- Explurger. यह एक तरह का सोशल मीडिया एप्प है. इसकी मदद से आप पैसे भी कमा सकते हैं. यह app उन लोगों के काफी अच्छी साबित हो सकती है जिन्हें घूमना फिरना बहुत पसंद है.
आपको बता दे पिछले साल सोनू सूद ने यह app अपने दोस्त और कंपनी के सीईओ जितिन भाटिया के साथ मिलकर लॉन्च किया था. वर्त्तमान में इस app कि यूजर बेस भी काफी बड़ा है.
Also Read: SBI अपने ग्राहकों को दे रहा है धमाकेदार ऑफर, आपको भी हो सकता है फायदा
क्या हैं Explurger App
Explurger App एक Made In India App है. Explurger ऐप के साथ यूजर्स को ऑनलाइन फ्रेंड्स और परिवार के साथ ट्रैवल और लाइफ स्टाइल के अपने लाइफ के मूमेंट्स को शेयर कर लोगों से कनेक्ट कर सकते है. “Explurger एक सोशल मीडिया ऐप है, यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर कार्य करता है. इस ऐप्लिकेशन की मदद से यूज़र्स Instagram और Facebook कि तरह हीं अपने बेस्ट मोमेंट्स के रूप में Photos, Videos, Feelings, Story, इत्यादि शेयर कर सकते हैं.
Explurger Social Media App का आप जितना Use करेंगे, जितना अधिक समय इस एप्प पर व्यतीत करेंगे आपको उतना ही ज्यादा Reward और Coupon मिलेंगे,
जिसकाइस्तेमाल आप अन्य वेबसाइट पर अपने शॉपिंग पर भारी Discount के लिए पा सकते हैं। ऐसे में यह आप आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
Explurger App पर अकाउंट कैसे बनाये?
- सबसे पहले Explurger App को Google Play Store या App Store से Download करें.
- डाउनलोड करने के बाद इसमें Sign In करें.
- Sign In करने के लिए Email Id या मोबाइल नंबर भरें.
- अब अपना नाम इंटर करें.
- पासवर्ड बनाये और अपने DOB, City & Country की जानकारी भरें.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डालकर कन्फर्म करें.
इस पूरी प्रकिया का पालन करने के बाद Explurger App पर आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा.