RBI: भारतीय रिजर्व बैंक ने गाजीपुर में पूर्वांचल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड से लेनदेन पर रोक लगा दी है। ऐसे में अन्य वित्तीय कार्यों की जाँच शुरू कर दी गई है जिसमे बैंक के ऋण वितरण की भी जांच होगी। मंगलवार को बैंक बंद होने की सुचना मिलते ही खाताधारकों ने इसपर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद टीबी सिंह मौके पर पहुचें। उन्होंने वह पर हंगामा कर रहे लोगो को समझाकर शांत कराया हंगामा कर रहे खाताधारकों का कहना है कि वह एक महीने से बैंक से अपनी धनराशि नहीं निकाल पा रहे हैं। जब वह बैंक में अपने पैसे निकालने जाते हैं तो कर्मचारी उन्हें बहाना बनाकर बैंक से वापस लौटा देते हैं।
गलग तरिके से ऋण देने का आरोप
मामले को लेकर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक अंसल कुमार ने बताया कि पूर्वांचल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड से लेनदेन में अनियमितता की शिकायत मिली थी। शिकायकर्ताओं ने पूर्वांचल को-ऑपरेटिव बैंक से गलग तरिके से ऋण देने का आरोप लगाया था। जिसके बाद इस मामले को लेकर जाँच कराई गई और जाँच में बैंक से गलत ढंग से ऋण देने की पुष्टि हुई। ऐसे में इस संबंध को लेकर रिपोर्ट भेजी गई है।
आरबीआई ने बैंक के लेनदेन पर लगाई रोक
उन्होंने बताया की मौजूदा समय में खाताधारकों को देने के लिए बैंक के पास धन नहीं है। जिसके बाद से आरबीआई ने बैंक से लेनदेन पर रोक लगा दी है। आरबीआई की गाइडलाइन पर बैंक की छह शाखाएं बंद कर दी गई हैं। हंगामे के दौरान सुरक्षाकर्मियो से खाताधारकों की नोकझोक हुई जिसके बाद मामले में वहां पुलिस पहुंची, पुलिस ने खाताधारकों को किसी तरह समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। वहीं आपको बता दें जिले में बैंक की छह शाखाएं हैं लंका- कचहरी मार्ग, कचहरी नगपालिका के सामने , जंगीपुर, मुहमंदबाद, सैदपुर और महारजगंज में बैंक शाखा है। जिसपर लेनदेन को लेकर रोक लगा दी गई है।
ग्राहक क्लेम कर सकते हैं इतना पैसा
डीआईसीजीसी ऐक्ट 2021 के सेक्शन 18A के तहत ग्राहक 5 लाख रुपये तक की जमा राशि प्राप्त करने के हकदार होंगें। अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने बैंक के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ग्ऑराहक फिशियल वेबसाइट www.dicgc.org.in पर भी विजिट कर सकते हैं।
ग्राहकों ने किया हंगामा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैंक में 30 हजार ग्राहकों के करीब 40 करोड़ पैसे फंसे हुए हैं। जिसके लिए जमाकर्ता परेशान हैं और अब तक कई बार बैंक की शाखा के आगे प्रदर्शन भी कर चुके हैं। इतना ही नहीं पूर्वांचल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के भूतपूर्व सीईओ विवेक पांडे, भूतपूर्व प्रवर्तक राम बाबू शाण्डिल्य, प्रबंध कनमेटी बैंक प्रोपाइतर, लेखा परीक्षक मेसर्स विजय के शर्मा एंड कंपनी और अन्य के खिलाफ शहर कोतवाली में मामला दर्ज करवाया जा चूका है.