PPF Account: क्या आपने पीपीफ योजना में पैसा लगाया है अगर हां तो आपके लिए एक खुशखबरी है।पीपीएफ योजना में पैसा लगाने पर आप 1 करोड़ रुपये से अधिक तक का फंड जमा कर सकते हैं। लंबे समये के लिए निवेश के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड सबसे अच्छा विकल्प है। इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है और साथ ही सरकारी गारंटी भी मिलती है। इसमें आपको रिटर्न भी अच्छा मिलता है और मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स भी नहीं देना होता।
लॉन्ग ड्यूरेशन के लिए इन्वेस्टमेंट का बेस्ट ऑप्शन
देखा जाए तो पीपीएफ स्कीम लंबे समय के हिसाब से पैसा निवेश करने का बेस्ट ऑप्शन है। इस स्कीम में हर साल 1.5 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है। और इसमें आपको कंपाउंड इंटरेस्ट की सुविधा भी मिलती है। इस स्कीम की खास बात यह है कि बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण इस सरकारी योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ता है।
Also Read: Post Office: SBI, ICICI और HDFC से भी ज्यादा मिलेगा ब्याज, अभी लगायें पैसा, हो जायेंगे मालामाल
कैसे मिलेंगे 42 लाख रुपए
अगर आप इस योजना पर हर महीने 5000 रुपए निवेश करते हैं तो पूरे साल के लिए आपका निवेश 60,000 रुपये होगा। अगर इसे 15 साल के लिए निवेश किया जाए तो मैच्योरिटी पर आपका पैसा 16,27,284 होगा। अगर आप जमा राशि को 5-5 साल के पीरियड के लिए बढ़ा देते हैं तो 25 साल बाद आपका फंड लगभग 42 लाख रुपए हो जाएंगे।आपका योगदान 15,12,500 रुपये और ब्याज से इनकम 26,45,066 रुपये होगी। इसी तरह अगर आप हर महीने 12500 रुपये जमा करते हैं तो 25 साल बाद आपको 1 करोड़ रुपये मिलेंगे।
कैसे खोलें पीपीएफ अकाउंट में खाता?
इस योजना पर आप न्यूनतम 500 रुपए निवेश कर सकते हैं आप इसे अपने नजदीकी किसी भी डाकघर या फिर बैंक से खोल सकते हैं।1 जनवरी 2023 से सरकार इस स्कीम में 7.1 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दे रही है और पीपीएफ स्कीम की मैच्योरिटी 15 साल की है। आपको बता दें, इस स्कीम में खाता धारक 5-5 साल के ब्लॉक में इसे बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें उन्हें अंशदान जारी रखने या न जारी रखने का विकल्प भी मिलता है और 5 साल पूरे होने के बाद खाता धारक लोन के लिए आवेदन भी कर सकता है।