PNB KYC Update: पंजाब नेशनल बैंक देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक है. अगर आपका बैंक अकाउंट PNB में तो आपके लिए ये खबर जरूरी होने वाली है. बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए डेडलाइन जारी की थी जिसके यदि पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारकों ने अपने बैंक अकाउंट की KYC नहीं कराई है तो जरूर करा लें. ये डेडलाइन उन ग्राहकों के लिए जारी किया गया हैं जिन्हें 31 दिसंबर 2023 तक KYC अपडेशन करना था.
PNB बैंक ग्राहक कराएं खाते का KYC
बैंक ने ग्राहकों को रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS भेजकर भी KYC कराने के लिया कहा है. बैंक ने सचेत करते हुए कहा, अगर ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं तो खाताधारक कल के बाद अपने बैंक अकाउंट का उपयोग नहीं कर पाएंगे. इसके लिए ग्राहकों को बैंक के ब्रांच में जाकर काम कराना होगा. यदि खाताधारक ऐसा नहीं करते हैं तो उनके अकाउंट को फ्रिज किया जा सकता है. ऐसे में परेशानी से बचने के लिए आप KYC करा लें. हालाँकि ऐसा भी हो सकता है की बैंक इस डेडलाइन को आगे बढ़ा दें. लेकिन KYC तो कराना ही होगा बेहतर है समय रहते ही करा लें.
Also Read: SBI खाताधारकों के लिए जरुरी खबर, मोबाइल फोन में सेव करें ये नंबर, मिलेगा बम्पर फायदा
KYC कराने से मिलेंगे कई फायदे
पिछले कई महीनों से ही बैंक अपने खाताधारकों को Know Your Customer (KYC) कराने के लिए अलर्ट कर रहा है. बता दें KYC कराने से ग्राहकों को कई फायदे होते हैं जैसे उनका बैंक अकाउंट एक्टिव रहेगा, फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट जैसे कई काम बेहद ही आसानी से हो जायेंगे. बैंक ने ट्वीट कर भी ग्राहकों को इसके बारे में अलर्ट किया है.
KYC हुई है या नहीं – ऐसे करें चेक
आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है और KYC हुई है या नहीं, इसके बारे में जानने के लिए आपको कस्टमर केयर पर फोन करना होगा। बैंक ने कहा कि ग्राहक कस्टमर केयर नंबर 18001802222 या 18001032222 पर फोन करके इसेक बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं. बता दें ये दोनों ही नंबर टोल फ्री नंबर है.