HDFC Bank: अभी सरकार ने बैंक के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है सरकार द्वारा लिए गए इस फैलसे में HDFC, AXIS बैंक और ICICI Bank जैसे बैंक शामिल है। दरअसलग्राहकों के सहूलियत के लिए सरकार ने एक फैसला लिया। इन बैंक को लेकर कुछ बातें सामने आयी है सिर्फ एक बैंक को छोड़ कर बाकी बैंक पर सरकार ने एक फैसला लिया है। चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे किसी भी बैंक के FD , ब्याज दरें या फिर किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ सब कुछ RBI यानि की रिजर्व्ड बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा देखा जाता है और इन्ही मामलों में सरकार ने कुछ फैसले लिए है।
विदेशी खरीद पर यह बैंक करेगी पैसों की मदद
आपकी जानकारी के लिए बता दे HDFC, ICICI, और AXIS बैंक में सरकार ने विदेशी खरीद पर वित् सेवा देने के लिए हामी भर दी है। जी हाँ, यानी की अब HDFC, ICICI, और AXIS बैंक आपको विदेशी खरीद पर आपको पैसों की मदद करेगी। पता हो कि पहले सिर्फ और सिर्फ सरकारी बैंक को ही ये सेवा ग्राहकों को प्रदान करने का अधिकार था लेकिन अब प्राइवेट बैंक भी ये सेवा अपने ग्राहक को दे सकते है। तो अगर आपका अकाउंट प्राइवेट बैंक में हो तो आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं, इतना ही नहीं सरकार के तरफ से ये भी कहा गया है कि इन बन को एक साल के लिए 2 करोड़ रुपए की पूंजी दी जाएगी।
रक्षा मंत्रालय की ओर से, पीसीडीए, नई दिल्ली ने हाल ही में इन तीन बैंकों में से प्रत्येक के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
मंत्रालय ने कहा, “अब तक, केवल अधिकृत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का उपयोग इन सेवाओं को OPEN IN APP MoD प्रदान करने के लिए किया जाता था। इसके साथ ही पहली बार तीन निजी बैंकों को भी MoD द्वारा विदेशी खरीद के लिए वित्तीय सेवाएं प्रदान करने की अनुमति दी गई है।”
इन बैंको पर रखें जाएंगे नज़र
वैसे बता दे ऐसा पहली बार हुआ है जब सरकार ने एक साथ तीनो बैंक को विदेशी खरीद पर सेवा की अनुमति दी है। वहीँ जब से सरकार ने इसकी मंज़ूरी प्राइवेट बैंक्स को दी है तब से RBI के तरफ से ये कहा गया है कि इन बैंक पर नज़र रखा जाएगा क्योंकि अगर गलती से कोई गड़बड़ हो तो इन पर तुरंत एक्शन लिया जा सके।