FD Interest Rate: सरकार क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक की ओर से दो करोड़ से कम की एफडी और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। बैंक ने हाल ही में नई ब्याज दरों को लागू किया हैं। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी ऑफर कर रही है और 444 दिनों की स्पेशल एफडी पर अधिकतम 7.40 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
पंजाब एंड सिंध बैंक एफडी की ब्याज दरें।
पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा ऑफर किये जा रहे 7 दिन से लेकर 30 दिन की एफडी पर 2.80 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है
31 दिन से लेकर 45 दिन की एफडी पर बैंक 3.00 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है
आप 46 दिन से लेकर 90 दिन की एफडी करवाते है तो इसपर बैंक 4.60 प्रतिशत का बयाज दे रहा है।
91 दिन से लेकर 179 दिन की एफडी पर बैंक 4.75 प्रतिशत का बयाज दे रहा है
यदि आप 180 दिन से लेकर 332 दिन की एफडी करवाते हैं तो बैंक इस पर 5.50 प्रतिशत का ब्याज आपको देगा।
333 दिन की एफडी पर 6.50 प्रतिशत, 334 दिन से लेकर एक साल से कम की एफडी पर 5.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
एक साल की एफडी लेने पर बैंक 6.40 प्रतिशत का ब्याज देगा।
Also Read: SBI की यह जबरदस्त फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, होगा 10 लाख का बम्पर फायदा
55 दिन की FD पर 7.35 प्रतिशत का ब्याज
एक साल से अधिक और 399 दिन की एफडी पर 6.20 प्रतिशत का ब्याज बैंक देगा।
यदि आप 400 दिन की एफडी लेते हैं तो इस पर बैंक 7.10 प्रतिशत तक ब्याज देता है।
401 दिन से लेकर 443 दिन की एफडी 6.20 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
444 दिन की एफडी पर 7.40 प्रतिशत का ब्याज बैंक दे रहा है।
445 से लेकर 554 दिन की एफडी पर 6.20 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
यदि आप 555 दिन की एफडी लेते है तो इस पर 7.35 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
556 दिन से लेकर 600 दिन की एफडी पर 6.20 प्रतिशत और 601 दिन की एफडी पर 7.00 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
Also Read: Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस धाकड़ स्कीम में , 100 रूपये के निवेश पर, होगा 8 लाख का मुनाफा
सेविंग अकाउंट में ब्याज दर
बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दर में बदलाव किया है। एक करोड़ तक की जमा पर 2.70 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, एक करोड़ से अधिक से लेकर 100 करोड़ तक की जमा पर 2.90 प्रतिशत, 100 करोड़ से लेकर 500 करोड़ रुपये तक की जमा पर 4.55 प्रतिशत और 500 करोड़ रुपये से अधिक की जमा पर 5.00 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।