Apple MacBook Air M1: अमेजॉन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल डे सेल (Amazon Great India Festival Day Sale) ऑफर की शुरुआत आज रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी. इस ऑफर का सबसे बेसब्री से इन्तेजार एप्पल फैंस कर रहें हैं. क्योंकि इस सेल में सबसे कम कीमत में एप्पल के प्रोडक्ट्स मिलने वाले हैं. iPhone से लेकर मैकबुक तक सब में जबरदस्त छुट मिलने वाली है. जी हाँ, इस सेल में 1 लाख रुपए से कम कीमत में मैकबुक मिलने वाला है.
क्या चल रहा सेल में ऑफर ?
256GB इंटरनल स्टोरेज वाले मैकबुक को आप मात्र 52,999 रुपए की कीमत में अपना बना सकते हैं. इसके अलावा इस पर आपको एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. जिसमें आप इसे 3,500 रुपए बैंक कार्ड डिस्काउंट और 6,491 रुपए एक्सचेंज ऑफर मिलाकर घर ला सकते है. आपको बता दें इस लैपटॉप में 4K रिजॉल्यूशन वीडियो भी चलाया जा सकता है. इसकी बैटरी भी एकदम तगड़ा है.
Also Read: 10 हजार से कम में 108MP कैमरा वाला Realme फोन, डिजाइन में iPhone को भी छोड़ दे पीछे
एप्पल मैकबुक एयर एम1 के स्पेसिफिकेशन
एप्पल मैकबुक एयर एम1 में 2560×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 13.30 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें M1 चिपसेट मिलता है। यह 8GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। यह लैपटॉप MacOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, 2 यूएसबी पारोट, हेडफोन और माइक कॉम्बो जैसे फीचर भी दिए हैं। इसका वजन 1.29 किग्रा. है।