सिवान का युवक गया था अबुधाबी में कमाने, मगर हार्ट अटैक से मौत !

Siwan Yuvak Saudi Arabia : सिवान के जीबी नगर थाना क्षेत्र के हाकमा गांव निवासी हरेंद्र यादव संयुक्त अरब अमीरात के अबुधाबी शहर में कमाता था. मगर 26 मार्च उसकी ज़िदगी की आखरी ज़िन्दगी थी जब उसे हार्ट अटैक आया. जी हां हरेंद्र की जान हार्ट अटैक से चली गयी. हरेंद्र के पिता का नाम अच्छे लाल यादव बताया जा रहा है. हरेंद्र सालो पहले घर की हालातों को सुधारने के लिए अच्छी कमाई करने के लिए सऊदी अरब गया था.

हरेंद्र यादव नहीं बल्कि उसका शव घर आया

मौत की खबर मिलने के बाद परिजनो में कोहराम मच गया। हरेंद्र यादव घर की माली हालत को ठीक करने और अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के मकसद से अच्छा कमाना चाहता था, और कमाने के लिए दूसरी बार विदेश गया था। मौत से कुछ दिन पहले ही हरेंद्र ने अपनी पत्नी और बच्चो से फोन पर बात की थी और कहा था कि दो साल पूरे हो गए हैं, अब छुट्टी हो जायेगी तो घर्र आऊंगा। लेकिन ऊपर वाले की मर्ज़ी कुछ और ही थी हरेंद्र यादव की अब मौत हो चुकी है. अब वो नहीं बल्कि उसका शव घर आया है. पत्नी बच्चों समेत पूरे गाँव का रो-रोकर बुरा हाल है.

हरेंद्र यादव की मौत की सूचना जब गुरुवार को ग्रामीणों को हुई तो घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने बताया कि हरेंद्र यादव काफी मिलनसार तथा मृदु स्वभाव का था और मेहनती था। जानकारी के अनुसार शव देर शाम तक गांव पहुंचा। हरेंद्र यादव की मौत के बाद पत्नी गीता देवी, पुत्र सूरज कुमार, नीरज कुमार, माता सलेहरी देवी, पिता अच्छे लाल यादव, भाई अजय यादव, भाभी निभा देवी के हृदय विदारक चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया और सबकी आंखें नम हो गईं।

वहीँ अभी एक हफ्ते पहले भी कुछ ऐसा ही हुआ है. जहाँ सुरेश मेहता का शव 31 मार्च को रात 10 बजे भिलमा गांव स्थित पैतृक घर लाया गया. रविवार सुबह शव का अंतिम संस्कार सोन नदी के तट पर किया गया। जैसे ही ताबूत में बंद शव घर पहुंचा पत्नी दुर्गावती व तीन बच्चे खूब रोने लगे। भारतीय प्रवासी सुरेश मेहता मजदूरी करने सऊदीगया था । उसकी मौत की सूचना कंपनी ने मेल कर परिजनों को दी थी.

सुरेश के मौत का कारण भी हार्ट अटैक

सुरेश के मौत का कारण भी हार्ट अटैक बताया गया .और ये भी बिहार के थे. प्रवासी सुरेश परिवार में एकलौता कमाने वाला था , परिवार में पत्नी समेत कुल 3 बच्चे है जिनके नाम पत्नी दुर्गावती , पुत्री काजल , पुत्र विशाल व शिवराज है । सुरेश परिजनों के भरण पोषण व अपनी बेटी काजल के शादी करने के जुगाड़ में कमाने के लिए विदेश गया था. दरअसल सऊदी अरब से श्रम विभाग के हवाले से सऊदी अरब की सरकार और सुरेश के नियोक्ता कंपनी से बात कर पूरे मामले को लाइनअप किया गया था। ताकि मृतक सुरेश का शव सऊदी अरब से 30 मार्च को हवाई जहाज से मुंबई लाया जा सके। मुंबई से दूसरी उड़ान से उसे पटना लाया गया। क्यूंकि मृतक बिहार की राजधानी पटना का था.

Leave a Comment