मात्र 7200 में अभी खरीदें पेट्रोल और बैटरी से चलने वाला शानदार Scooter, 71 kmpl माइलेज

0
33
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid disc
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid disc

Yamaha Hybrid Scooter: बाज़ार में पेट्रोल और इलेक्ट्रिक स्कूटरों की भरमार लगी हुई है. लेकिन इन्हीं हजारों के बीच आज-कल हाइब्रिड स्कूटर और कार लोगों को काफी पसंद आ रही है. हाइब्रिड स्कूटर की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की यह पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलती है. आज हम जिस हाइब्रिड स्कूटर की बात कर रहे हैं वह है- Yamaha RayZR 125 Fi. यह स्कूटर  डिजाइन, फीचर्स के अलावा अपनी माइलेज के लिए लोगों की पहली पसंद है. अगर आप भी एक लंबी माइलेज वाले स्कूटर लेने का प्लान कर रहे हैं. तो आप इस स्कूटर को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid को आप बेहद कम डाउन पेमेंट पर अपने घर ला सकते हैं.

इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज, कलर

नई Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid disc के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, कंपनी ने इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 125 सीसी का 4 स्ट्रोक SOHC, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है। इसका इंजन 6,500 आरपीएम पर 8.2 पीएस की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज को लेकर कंपनी कंपनी द्वारा दावा किया गया है की, इसकी माइलेज 71.33 किलोमीटर प्रति लीटर है। स्कूटर की माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। Ray ZR डिस्क के कलर वैरिएंट की बात करें तो इसमें कॉकटेल येलो, रेसिंग ब्लू, स्थान ब्लू, मैट रेड और मैटेलिक ब्लैक कलर का ऑप्शन्स मिलता है।

Also Read: सिर्फ ₹2,199 की मंथली EMI में घर लायें पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलने वाला तगड़ा Scooter, फीचर्स, माइलेज जबरदस्त

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid disc: कीमत

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid disc के कीमत की बात करें करें तो इसकी शुरूआती कीमत 90,830 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और वहीँ इसकी ऑन रोड कीमत 1,04,574 रुपये है।

स्कूटर पर फाइनेंस प्लान

अगर आप इस स्कूटर को एक बार में ही कैश पेमेंट कर खरीदते हैं तो इसके लिए आपका बजट 1 लाख रुपये होना चाहिए। लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं हैं तो आप इस फाइनेंस प्लान के जरिए यामाहा रे जेडआर 125 को सिर्फ 7200 रुपये में खरीद इसे अपना बना सकते हैं.

Also Read: मात्र ₹2,732 की कीमत में घर लाएं 110 किमी रेंज वाली Electric Scooter, फीचर्स देख हो जायेंगे लट्टू

ऑनलाइन टू व्हीलर फाइनेंस प्लान के बारे में डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के अनुसार, अगर आपका बजट 7200 रुपये हैं तो बैंक इस बजट के आधार पर 97,374 रुपये तक का लोन जारी कर सकता है.बता दें इस लोन अमाउंट पर बैंक की ओर से 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जायेगा.

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid पर लोन के अप्रूव होने के बाद ग्राहक को 7200 रुपये की डाउन पेमेंट राशी देनी होगी. इसके बाद आपको तक हर महीने, 3,128 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।