UAE – अपने व अपने परिवार के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए देश से बाहर जाकर काम करने व ज्यादा पैसा कमाने के लिए दुबई गए राकेश ने रोते बिलखते हुए अपना एक वीडियो परिवार को भेजा । जिसमें वो PM मोदी व CM योगी से गुहार लगता हुआ दिखाई दे रहा है की उसे वापस भारत बुला लिया जाय । साथ ही उसने बताया कि उसे वहां पेट भर खाना भी नहीं दिया जा रहा हैं और उससे सड़क बनाने में मजदूरी कराया जा रहा है।
ना पेट भर भोजन ना समय पर पानी
Also Read – UAE में सभी को मिलेगा फ्री वाई – फाई ,कब ,कहाँ कैसे जाने ?
वीडियो जारी कर खुद की गुहार लगाते हुए राकेश ने बताया कि दिन भर काम करने के बावजूद भी ना तो पेट भर भोजन मिल रहा है और ना ही समय पर पीने का पानी ही मिलता हैं। अगर किसी से शिकायत की बात कहो तो फार्म के लोग और एजेंट दुबई की जेल में बंद कराने की धमकी देता है।अपने पति की इस स्थिति को देखकर पत्नी मीना के होश उड़ गए और उसने अपने पति के वतन वापसी के लिए जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाई हैं। उसका कहना है कि हम लोग गरीबी में रह लेंगे बस एक बार मेरे पति को सरकार वापस ला दें।
Also Read – UAE में ईद अल फ़ित्र की छुट्टियों का हो गया ऐलान !
गहने बेचकर गया था दुबई
जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के निवासी राकेश कुमार ने वीडियो में रोते हुए बताया कि उसने अपने परिवार को गरीबी से निकालने व रोजगार के लिए इलेक्ट्रीशियन का काम सीखा और क्षेत्र के ही एक एजेंट को पत्नी के गहने बेचकर व उधार लेकर 65 हजार रुपए दिए। जिसके बदले में एजेंट ने उसे दुबई में इलेक्ट्रिशियन का काम का वादा दिलाकर उसे दुबई भेज दिया। जिसके बाद वह 30 जनवरी को दुबई पहुंच गया। जिसके बाद उसके पहुंचने पर फार्म के लोगों ने उसका वीजा पासपोर्ट अपने पास जमा कर लिया और उसे सड़क निर्माण में गिट्टी बालू डलवाने का काम सौंपा।