IPL 2022 : मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स को मिली जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर हो गया है नंबर वन स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स को पीछे छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स पहली पोजीशन पर आ गई है।

बुधवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 4 ओवर शेष रहते 5 विकेट से हरा दिया कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से जबरदस्त बल्लेबाजी कर पेट कमिंस ने इस आईपीएल सीजन का सबसे तेज अर्धशतक भी जड़ा है पैट कमिंस ने सिर्फ 15 गेंदों में 56 रन की पारी खेली इस दौरान उन्होंने छह छक्के और 4 चौके लगाए।
मुंबई इंडियंस जैसे क्वालिटी बॉलिंग अटैक के सामने उनकी यह पारी बेहद खास हो जाती है उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
पॉइंट्स टेबल में नंबर वन स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स तीसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस चौथे स्थान पर पंजाब किंग्स है।