IPL 2022 का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेल गया था इस मैच में RCB ने अपनी पहली जीत दर्ज कर चुकी है टॉस हारने के बाद KKR की KKR की बल्लेबाजी काफी खराब रही कोई भी बल्लेबाज RCB के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया KKR ने जीत के लिए मात्र 129 रन का लक्ष्य खड़ा किया

वैसे तो इस मैच में RCB के बल्लेबाज भी कुछ खास कमल नहीं दिखा पाए लेकिन दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल की साझेदारी ने मैच को विनिंग लाइन तक पहुंचा दिया RCB के वनिंदु हसरंगा को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया हसरंगा ने चार ओवर में मात्र 20 रन देकर के 4 विकेट चटकाए वहीं KKR की तरफ से उमेश यादव ने एक फिर से अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और टीम सऊदी का जमकर साथ दिया
इस तरह से रहा कप्तान का रिएक्शन
मैच हारने के बाद भी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने धैर्य रखते हुए टीम को संभाला RCB से मिली हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा-
”वह वास्तव में एक रोमांचक मैच रहा है अंदर जाने से पहले मैंने अपनी तीन खिलाड़ियों से बात करते हुए समझाया कि यह खेल मैदान पर हमारे चरित्र का रवैया को भी दर्शाता है जिस तरह से से हम मैदान में खेलते है यह अगले कुछ खेलो में हमारी मानसिकता को भी दर्शाता है आज जिस तरह से हमने खेला है उस पर मुझे गर्व है कि हम आखिर तक मैच को लेकर गए”