दुबई के बुर्ज अल अरब होटल की छत पर बने हेलिपैड पर उतरा प्लेन ,वीडियो देख सांस अटक जाएगी

Dubai – दुनिया के एक बेहतरीन एयर रेसिंग चैम्पियन ने दुबई के बुर्ज अल अरब होटल की छत पर बने हेलिपैड पर प्लेन लैंडिंग की है । यह होटल 7 स्टार है। इतना ही नहीं, उन्होंने स्मॉल एयरक्राफ्ट को लैंड ही नहीं कराया बल्कि लैंड कराने के बाद वहीं से हैरतअंगेज टेकऑफ भी किया।

इस हैरतअंगेज कारनामे को करने वाले पायलट का नाम ल्यूक सेपेला है। वो पोलैंड के रहने वाले हैं। उन्होंने बुर्ज अल अरब जुमैरा होटल की छत पर बने हेलिपैड पर यह लैंडिंग और टेकऑफ किया है । इसका हेलिपैड किसी लॉन टेनिस के कोर्ट से भी छोटा है। जरा सोचिए, दुनिया का सबसे छोटा कॉमर्शियल रनवे 400 मीटर का है और जिस रनवे पर ल्यूक ने अपना सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट लैंड कराया, वो महज 27 मीटर ही लंबा है।

650 बार प्रैक्टिस सेशन के बाद भी 3 एटेम्पट

Also Read – दुबई एयरपोर्ट पर यात्रियों को पासपोर्ट या बोर्डिंग पास दिखाने की ज़रूरत नहीं, Biomatric System लागू !

ल्यूक 39 साल के है। अपने स्टंट को लेकर ल्यूक ने कहा- इस लैंडिंग से पहले उन्होंने 650 बार प्रैक्टिस सेशन किए। इसके बावजूद फाइनल लैंडिंग करने में उन्हें तीन अटैम्प्ट में लगे। तीसरे एटेम्पट में उन्होंने यह कर दिखाया।

ल्यूक ने अपनी लैंडिंग के बारे में बात करते हुए बतया की सबसे बड़ा चैलेंज तो यह था कि इस लैंडिंग के लिए मुझे एयर ट्रैफिक कंट्रोल के सिग्नल या कोई दूसरी फैसिलिटी नहीं मिली। ये फैसिलिटी तो हमें सिर्फ एयरपोर्ट पर मिलती है। उन्होंने कहा की आज तो हेलिपैड जैसे उन्हें नजर ही नहीं आया,क्यूंकि रेडियस कम था। उन्होंने आगे कहा की मैंने अपनी काबिलियत का पूरा इस्तेमाल किया और बिल्कुल सही जगह लैंडिंग की। इसके बाद टेकऑफ करना और भी रोमांचक था।

बुर्ज अल अरब जुमैरा 1999 में शुरू हुआ था

Also Read – Dubai Tourist Visa का एक्सटेंशन होगा महज़ 200 दिरहम में, वो भी इतने महीनों के लिए

इस मामले में एक और बात खास थी की यह प्लेन इसी स्टंट के लिए खास बनाया गया था। अमेरिकी इंजीनियर माइक पेटे ने डिजाइन किया था। फ्यूल टैंक आगे की बजाय पीछे लगाया गया था । इस हेलिपैड को खास बनाने के लिए 2005 में यहां रोजर फेडरर और आंद्रे अगासी ने टेनिस मैच भी खेला था। बुर्ज अल अरब जुमैरा 1999 में शुरू हुआ था। इसे बनाने में एक अरब डॉलर खर्च हुए। इस होटल में 199 एक्सक्लूसिव सुइट्स हैं।इस होटल के सबसे महंगे रूम का का किराया 24 हजार डॉलर प्रतिदिन है।

दुबई के बुर्ज अल अरब होटल की छत पर बने हेलिपैड जिसमें महज 27 मीटर का रनवे है उसपर लैंडिंग कराकर एक बार फिर दुबई का बुर्ज अल अरब होटल खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

 

 

Leave a Comment