UAE: अगर आप भारत से यूएई (जैसे दुबई या अबू धाबी) घूमने या काम के लिए जा रहे हैं, तो जल्दी ही आपके पासपोर्ट और मोबाइल फोन के अलावा कुछ और ले जाने की जरूरत नहीं होगी। अब कैश, डेबिट कार्ड या इंटरनेशनल पेमेंट ऐप्स की झंझट नहीं क्योंकि भारत का UPI सिस्टम अब यूएई में पूरी तरह से इस्तेमाल किया जा सकेगा। 10 जुलाई को दुबई में एक इवेंट के दौरान भारत के काउंसल जनरल सतीश कुमार सिवन ने बताया कि UPI को यूएई के पेमेंट सिस्टम में पूरी तरह जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा, “एक बार UPI का फुल इंटीग्रेशन हो गया, तो भारतीय यात्रियों का अनुभव पूरी तरह बदल जाएगा।”
रेस्टोरेंट, मेट्रो, टैक्सी, शॉपिंग मॉल वगैरह
भारत की एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) UAE के लोकल बैंकों, दुकानों और पेमेंट कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि हर जगह UPI से पेमेंट किया जा सके जैसे रेस्टोरेंट, मेट्रो, टैक्सी, शॉपिंग मॉल वगैरह। दुबई स्थित काउंसलेट ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा कि उन्होंने NPCI के साथ मिलकर एक प्रेस मीट की, जिसमें बताया गया कि भारत और यूएई की डिजिटल इकॉनॉमी को और करीब लाने की तैयारी चल रही है।
UAE में पहली बार UPI लॉन्च
बता दें कि 2022 में NIPL और मशरेक बैंक के नियोपे प्लेटफ़ॉर्म के साथ साझेदारी के बाद UAE में पहली बार UPI को लॉन्च किया गया था। UPI को आज दुनिया के सबसे तेज़ और सुरक्षित रीयल-टाइम पेमेंट सिस्टम में गिना जाता है। दिसंबर 2024 में UPI के ज़रिए 16 अरब से ज़्यादा ट्रांजैक्शन हुए। अभी UPI को 7 देशों में एक्सेप्ट किया जा रहा है: सिंगापुर, नेपाल, भूटान, मॉरीशस, श्रीलंका, फ्रांस और यूएई। मतलब ये कि जल्द ही यूएई में घूमते वक्त बस एक QR कोड स्कैन करो, UPI से पेमेंट करो – और हो गया काम!