Saudi ने 7 देशों की वीसा में किया बदलाव

Saudi Arab – आपको बता दे की वीसा को लेकर बड़ा अपडेट Saudi अरब से आया है जहां पर General Authority of Civil Aviation (GACA) ने एक सर्कुलर जारी किया है। यह सर्कुलर काफी इम्पोर्टेन्ट है क्यूंकि इसमें कई वीसा में मेजर बदलाव किये गए है। यह सर्कुलर 1 माँ मई से एक्टिव होगा आपको बता दे की इस सर्कुलर में जो बदलाव किया है वो बदलाव सिर्फ कुछ ही देशों के लिए गए है। इंडिया ,uae ,फिलीपींस ,इंडोनेसिया ,eygypt ,बांग्लादेश और जॉर्डन इन 7 देशों पर यह बदलाव लागू होने। दरअसल जो भी व्यक्ति इन देशो से वर्क वीसा ,रेजीडेंसी वीसा और विजिट वीसा पर सऊदी से आ रहे है थे उनके पास पोर्ट पर जो विसा स्टीकर लगा हुआ था उससे कैंसिल कर दिया गया है। जी हाँ बिल्कुल सही सुना आपने लेकिन घबराइए मत इससे आपका Saudi यात्रा अब्रद्ध नहीं होगा।

वीसा स्टीकर के बदले एक A4 साइज की शीट

Also Read – Saudi Arab अरब के साथ भारत मना सकता है ईद-उल-फितर ? क्या है जाने

दरअसल अब आप आपको वीसा स्टीकर के बदले एक A4 साइज की शीट दी जाएगी जिसमें आपका पूरा वीसा डिटेल्स होगा उस पर आपको क्यूआर कोड दिया जायेगा जिसके सहारे यात्री ट्रेवल कर पाएंगे। आपको बता दे की यही सूचना GACA ने सभी एयरलाइन्स को दिया है की जो भी यात्री इंडिया ,uae ,फिलीपींस ,इंडोनेसिया ,eygypt ,बांग्लादेश और जॉर्डन इन 7 देशों से वर्क वीसा ,रेजीडेंसी वीसा और विजिट वीसा पर सऊदी आ रहे है अब उनके के पासपोर्ट में वीसा स्टीकर की अब जरुरत नहीं है बल्कि अब एक A4 साइज की शीट उन्हें दी जाएगी जिस पर क्यूआर कोड होगा जिसको स्कैन कर वो वीसा की वेलिडेशन और बाकी की अन्य डिटेल्स को VARIFY कर सकते है। जिसके बाद आप उन्हें एंट्री दे सकते है। आपको बता दे की यह प्रक्रिया की शुरुआत 1 मई से होगा।

Also Read – Saudi Pakistani Neighbour : सऊदी पड़ोसी 28 साल से संभाल रहा पाकिस्तानी प्रवासी का बोझ !

अपने एजेंसी से करें संपर्क

ऐसे में सवाल है की वो लोग क्या करेंगे जो जिनकी फ्लाइट 1 मई के बाद की है लेकिन उनके पासपोर्ट पर वीसा स्टीकर लग चूका है। तो आपको बता दे की इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। अगर आप सऊदी अरबिया 1 मई के बाद जा रहे है और आपका स्टीकर पासपोर्ट पर लग चूका है तो ऐसे में आप अपनी एजेंसी से बात कर सकते है जिसके थ्रू आप जा रहे है ताकि वो आपका A4 साइज की शीट मुहैया कराय। आपको बता दे की यदि सऊदी अरब 1 मई से पहले जा रहे है तो आपको इसकी जरुरत नहीं पड़ेगी।

 

 

Leave a Comment