कामगारों के लिए ख़ुशख़बरी ,मिलेगी ईद में 5 दिनो कि छुट्टी 

Kuwait – मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े त्योहार ईद उल फितर में काफी कम वक्त बचा है. रमजान के दौरान 29-30 दिनों तक रोजे रखे जाने के बाद ईद मनाई जाती है. इस बीच Kuwait के नौकरीपेशा लोगों को ईद के मौके पर बड़ा तोहफा मिला है. कुवैत की सरकार ने ईद के मौके पर पांच दिनों की लंबी छुट्टियों का ऐलान किया है. रमजान के बाद अब ईद भी नजदीक आ गया है , ईद में अब अधिक समय नहीं रह गया है। यही कारण है कि लोगों ने इससे जुड़े हॉलिडे के बारे में जनना चाहते है ताकि छुट्टी की प्लानिंग कर सके। ईद में लंबी छुट्टी की संभावना के कारण लोग देश विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं। फ्लाइट टिकट में उतार-चढ़ाव जारी है।

यात्रा की प्लानिंग कर रहे लोगों को कम कीमत में टिकट के लिए जल्द ही बुकिंग का सुझाव दिया गया है। बताते चलें कि कुवैत में Eid Al Fitr के मौके पर 5 दिन छुट्टी की घोषणा की गई है। यह घोषणा पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों के लिए की गई है। कुवैत न्यूज एजेंसी ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है कि ऑफिस का काम फिर से बुधवार 26 अप्रैल से शुरू हो जायेगा।

पहले Shawwal को मनाई जाती है ईद

Also Read – कुवैत में रमज़ान के दौरान बैंक खुलने का बदला टाइमिंग, जानिए नया समय !

Hijri calendar के अनुसार रमजान के पवित्र महीने के दौरान पहले Shawwal को ईद मनाई जाती है। इस मौके पर कुवैत के अलावा यूएई और ओमान सहित सभी खाड़ी देशों में भी छुट्टी दी जाएगी। यूएई में यह छुट्टी वर्ष 2023 की पहली छुट्टी होगी। ऐसी संभावना है कि यह छुट्टी गुरुवार, 20 अप्रैल से लेकर रविवार 23 अप्रैल तक मिलेगी। आपको बता दें कि मुस्लिम समुदाय में रमजान एक बेहद ही पवित्र महीना माना जाता है. इस दौरान हजारों मुसलमान रोजा रखते हैं. इस साल रमजान का पवित्र महीना 23 मार्च से शुरू हुआ और 21 अप्रैल को समाप्त होगा. रमजान का महीना पूरे 30 दिनों का होता है.

आपको बता दे की सऊदी अरब ने भी अपनी छूती की घोषणा कर दी है सऊदी अरब की सरकार ने ईद के मौके पर चार दिनों की लंबी छुट्टियों का ऐलान किया है.ये घोषणा सऊदी के मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय की ओर से सोमवार को की गई है. मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ये छुट्टियां नॉन प्रोफिट और प्राइवेट, दोनों सेक्टर्स के लिए होंगी.ये छुट्टियां 20 अप्रैल को काम खत्म करने के बाद से शुरू होंगी.

Also Read – कुवैत में प्रवासियों को अब टाईट नियमों के साथ मिलेगा लाइसेंस !

पाकिस्तान में 22 अप्रैल की तारीख को ईद

पाकिस्तान में 22 अप्रैल की तारीख को ईद मनाए जाने का एलान किया गया है. वहीं भारत में भी इसी तारीख को ईद मनाए जाने की अधिक संभावना है. लेकिन भारत में ईद 23 अप्रैल को भी मनाई जा सकती है. क्योंकि पाकिस्तान में रमजान महीने की शुरुआत अरब देशों के साथ यानी 23 मार्च को हुई है. वहीं भारत में 24 मार्च से रमजान महीने की शुरुआत हुई है. ऐसे में अगर भारत में 22 अप्रैल को ईद मनाई जाती है तो रमजान के कुल 29 रोजे ही पूरे होंगे. वहीं पाकिस्तान और अरब देशों में रमजान के 30 रोजे पूरे हो जाएंगे. हालांकि 29 दिनों के रोजे के बाद भी ईद मनाई जा सकती है.

 

 

 

Leave a Comment