UAE: यूएई ने इस हफ्ते फिलिस्तीनियों की मदद के लिए बड़ी पहल करते हुए 47 ट्रकों का काफिला गाजा भेजा। ये ट्रक मिस्र के राफा बॉर्डर के जरिए गाजा पट्टी में पहुंचे, जहां युद्ध के कारण हालात बेहद खराब हैं। इस काफिले में कुल 661.2 टन से ज्यादा मानवीय सहायता का सामान भेजा गया है। इसमें खाने-पीने का सामान, बच्चों के लिए पोषण संबंधी सप्लीमेंट्स, खजूर, टेंट, आटा, कपड़े और पांच एंबुलेंस जैसी जरूरी चीजें शामिल हैं।
क्या है ऑपरेशन चिवालरस नाइट 3′
Also Read: UAE Viral Video: लड़की ने ली Dubai की परीक्षा ,लोग ने खूब लिए मजे
यह पहल ‘ऑपरेशन चिवालरस नाइट 3’ के तहत की जा रही है। यह एक व्यापक मानवीय अभियान है, जिसका उद्देश्य संकटग्रस्त फिलिस्तीनियों को मदद और राहत पहुंचाना है। यह अभियान यूएई के मानवीय प्रयासों और उसकी इस सोच को दर्शाता है कि जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सीमाओं से परे जाकर काम करना चाहिए।
गाजा पट्टी में स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। स्थानीय लोगों को खाने-पीने, दवाओं और रहने के लिए सुरक्षित जगह जैसी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। इस कठिन समय में, यूएई ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए लगातार सहायता भेजने का कार्य किया है। अब तक इस ऑपरेशन के तहत 137 सहायता काफिले भेजे जा चुके हैं, जिनमें कुल 1,205 ट्रक शामिल हैं।
बच्चो के लिए भेजी गयी सुविधा
Also Read: UAE में Du और e& यूजर्स को भी मिला 53GB फ्री डेटा, इन स्टेप को फॉलो कर उठाये लाभ
इस बार भेजे गए ट्रकों में विशेष रूप से बच्चों के लिए पोषण संबंधी सामान और खजूर जैसी चीजें भेजी गई हैं, ताकि उनके स्वास्थ्य को बनाए रखा जा सके। इसके अलावा, कपड़े और टेंट जैसी चीजें भेजी गई हैं, जो बेघर लोगों के लिए बेहद जरूरी हैं। पांच एंबुलेंस भी भेजी गई हैं, ताकि घायल और बीमार लोगों को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सके।