UAE Taliban: दुनिया का मोस्ट वांटेड हक्कानी चीफ पहुंचा यूएई पहुंचा है। जिसके बाद हलचल मच गयी है। अफगानिस्तान (afghanistan) में तालिबान सरकार (Taliban Government) आने के बाद पहली बार हक्कानी नेटवर्क (Haqqani Network) का चीफ सिराजुद्दीन हक्कानी (Sirajuddin Haqqani) विदेश यात्रा पर UAE पहुंचा है। हक्कानी नेटवर्क का चीफ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दौरे पर है। जहां पहुँचते ही यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान ने उनके स्वागत के लिए आगे आए ।
Also Read: UAE Holiday: किस दिन से होगी ईद अल अधा ,कब दिखेगा चाँद
अमेरिका ने रखा था इनाम
सिराजुद्दीन हक्कानी दुनिया के मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल है और अमेरिका ने तो 1 करोड़ डॉलर का इनाम रखा हुआ है सिराजुद्दीन हक्कानी पर। हक्कानी नेटवर्क ने ना सिर्फ अमेरिकी नागरिकों पर हमला किया बल्कि भारतीय नागरिकों पर भी हमले किए है। हक्कानी नेटवर्क के बारे में कहा जाता है कि उसने पाकिस्तानी आईएसआई के इशारे पर भारतीय नागरिकों को निशाना बनाया। सिराजुद्दीन हक्कानी की इस यूएई यात्रा से तालिबान के अंदर घमासान मच गया है।
भारत ने भी की थी बात
Also Read: UAE: दुबई-शारजाह रोड पर अब इस समय नहीं चला पाएंगे वाहन, RTA ने की घोषणा
हैरत की बात ये है की कहा जा रहा है की तालिबानी सरकार में गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी अपनी यात्रा के दौरान अमेरिकी अधिकारियों से भी मुलाकात करेगा। हक्कानी सीनियर के यूएई पहुंचते ही तालिबान का सरगना मुल्ला हैबतुल्ला भड़क उठा है। सिराजुद्दीन हक्कानी बिना तालिबान सरगना की जानकारी के ही यूएई की यात्रा पर आ गया है। मुल्ला हैबतुल्ला को इस यात्रा के बारे में जानकारी ही नहीं था। विश्लेषक कबीर तनेजा का कहना है कि दुनिया की क्षेत्रीय ताकतों को अब यह वास्तविकता पता चल गई है कि उन्हें तालिबान के साथ ही निकट भविष्य में आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों पर हमले के बाद भी भारत ने हक्कानी नेटवर्क से बात की है।