UAE: दुबई पुलिस ने घोषणा करके बताया की आज सोमवार शाम 11 बजे Umm Hurair में वाणिज्य दूतावास परिसर में एक सुरक्षा अभ्यास करेगी। ऐसे में लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
निवासी इन बातों का रखें ध्यान
पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर निवासियों को बताया की इस दौरान तस्वीरें न ले और संयुक्त अभ्यास से दूर रहने के लिए सतर्क किया गया है। इसके अलावा लोगों को गश्त के लिए रास्ता ख़ाली रहने की भी सलाह दी गई है।
Also Read: UAE: शारजाह में छह एशियाई गिरफ़्तार, नशीले पदार्थ मिले कागज की तस्करी के आरोप