skip to content

UAE Residence Visa : अब चुटकियों में कर पाएंगे UAE residence visa

Priya Jha
2 Min Read

UAE Residence Visa : अगर आप अपने UAE residence visa में कुछ बदलाव करना चाहते है तो अब आपको ऑफिस के चक्कर काटने की जरुरत नहीं है अब आप घर बैठे सिर्फ कुछ टैप और क्लिक के साथ ऐसा कर सकते है। एक बार निवास वीज़ा संशोधन के लिए अनुरोध किए जाने के बाद, एमिरेट्स आईडी replacement के लिए एक आवेदन भी autometic रूप से बनाया जाएगा।

अरबी समाचार आउटलेट अल खलीज द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑनलाइन सेवा की पुष्टि Federal Authority for Identity and Citizenship, Customs, and Port Security (ICP), द्वारा की गई है। जो लोग इसका लाभ उठाना चाहते हैं वे प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट (www.icp.gov.ae) या यूएईआईसीपी स्मार्ट ऐप पर लॉग इन कर सकते हैं।

इन चीजों को कर सकते है change

Also Read – UAE Weather: NCM का अलर्ट जारी कहीं रहेगी भीषण गर्मी, तो कहीं छाएँ रहेंगे बादल

वही बता दे की जानकारी दी गई है की वेबसाइट की मदद से घर बैठे आप अपने रेजिडेंट आईडी में क्या change कर सकते है। बता दे आप वेबसाइट की मदद से personal information, profession, passport information, or nationality ( नई राष्ट्रीयता प्राप्त करने की स्थिति में ) आप modify कर सकते है।

बता दे संसोधन करवाने में आपको कुछ दस्तावेज़ जमा करने होंगे। जैसे –
Coloured ID photo
Passport copy
sponsor के द्वारा data signed संसोधन के लिए एक Request
Emirates ID card (front and back) की Copy

वही बता दे की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए Dh200 शुल्क का भुगतान करना होगा। रिपोर्ट के अनुसार, यदि insufficient details या किसी discrepancies के कारण आवेदन खारिज कर दिया जाता है, तो भुगतान वापस कर दिया जाएगा।

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .