UAE Laws: UAE और तुर्की समेत 5 देशों में कारन जौहर की ‘लव स्टोरियां’ बैन कर दी गयी है। आखिर करण जौहर पर ये सितम क्यों हुआ है चलिए बताते है। सोमेन मिश्रा की बनाई गई धर्मा प्रोडक्शन की ‘लव स्टोरियां’, सामान्य से लेकर असाधारण तक की कहानियों की एक सीरीज दिखाती है। वेब सीरीज ‘लव स्टोरियां’ का ट्रेलर, छह कपल्स से जुड़ी प्रेम कहानियों को दिखाता है। अब खुलासा हुआ है कि ‘लव स्टोरियां’ का छठा एपिसोड यूएई, सऊदी अरब, तुर्की, इंडोनेशिया और मिस्र में बैन कर दिया गया है।
इसलिए किया गया है बैन
Also Read – UAE Visa Extension: भारतीयों को मिल रही है UAE में विशेष सुविधा
करण जौहर की सीरीज ‘लव स्टोरियां, लव बियॉन्ड लेबल्स’ का छठा एपिसोड अब UAE, सऊदी अरब, तुर्की, इंडोनेशिया और मिस्र में बैन कर दिया क्यूंकि उस एपिसोड में ऐसा दिखाया गया जैसा अरब देश में पसंद नहीं किया जााता है। इस एपिसोड में कोलकाता में रहने वाले एक ट्रांसजेंडर कपल तिस्ता और दीपन को दिखाया गया है, और उनकी प्रेम कहानी बताई गई है, जो उनकी लिंग परिवर्तन सर्जरी के दौरान शुरू हुई थी। सीरीज में उनकी जर्नी ने अपनी कहानी के कारण सभी को चौंका दिया है। इसलिए, फिलहाल इन देशों में इसे बैन किया गया है।