skip to content

UAE Installment: मोहरे जुर्माना और फीस अब दे सकते है Installment

Priya Jha
1 Min Read

UAE Installment: मानव संसाधन और अमीरात मंत्रालय (मोहरे) ने घोषणा की है कि मंत्रालय शुल्क और प्रशासनिक जुर्माना अब किस्तों में चुकाया जा सकेगा। यह सेवा 5 बैंकों के क्रेडिट कार्ड रखने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। ग्राहक अपने बैंक से संपर्क करके इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

जिन 5 बैंकों में यह सेवा शामिल है, वे हैं:

Also Read: UAE Gold: आयात शुल्क में कटौती के बाद भी दुबई का सोना ज्यादा सस्ता

  • अबू धाबी कमर्शियल बैंक (Abu Dhabi Commercial Bank)- न्यूनतम किस्त 1,000 दिरहम
  • कमर्शियल बैंक इंटरनेशनल (Commercial Bank International) – न्यूनतम किस्त 500 दिरहम
  • कमर्शियल बैंक ऑफ दुबई (Commercial Bank of Dubai) – न्यूनतम किस्त 500 दिरहम
  • मशरेक बैंक (Mashreq Bank) – न्यूनतम किस्त 500 दिरहम
  • रकबैंक (Rakbank ) – न्यूनतम किस्त 500 दिरहम
Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .