UAE Indian Salery: भारत के मजदुर और दुबई का काम ,इन दोनों का सालों का नाता है। भरतीये लोग मजदूरी करने केलिए दुबई जाते है। दुबई में मजदूरी या कुछ छोटे-मोटे काम कर के दिरहम में पैसे कमाते है जो भी वो कमाते है उसी में से बचाकर घर पैसे भेजते है। क्या आप जानते हैं उन्हें वहां कितने रुपये मिलते हैं?
दुबई में कितने भारतीय हैं? यूएई के एंबेसी के 2021 के डेटा के हिसाब से 35 लाख भारतीय रहते हैं। दुबई में भारतीय कई सेक्टरों में काम करते है। इसके अलावा कई भारतीय डेली सर्विस या कंस्ट्रक्शन आदि का काम भी करते हैं.
दो तरह के मिलते है रोजगार पैकेज
Also Read: UAE Rain: यूएई के इन इलाक़ों में बर्फ के गोलों के साथ भारी बारिश, अलर्ट जारी
मिली जानकारी के अनुसार वहां दो तरह से रोजगार पैकेज मिलता है। एक पैकेज में सिर्फ सैलरी होती है वहीँ दूसरे पैकेज में खाना-पीना,रहना शामिल होता है। कई भारतीय डेली सर्विस ,कंस्ट्रक्शन या delivery riders के तौर पर वहां काम करते है। वहीं अमूमन मजदूरों को सैलेरी के साथ रहना खाना पीना भी उपलब्ध कराया जाता है।
इन मजदूरों की सैलेरी 1500 से 1800 या 2000 दुबई दिरहम दिए जाते हैं.जो की भारत के करीब 35 हजार रुपये होते है . दुबई में मजदुर कम खर्चा कर पैसे बचाते है और घर भेजते है। कुछ वर्कर्स को 3500-4000 दिरहम तक भी मिलते हैं लेकिन बाकि का Allowance उन्हें मिलता।