skip to content

UAE Golden Visa: UAE में Volunteer करो और पाओ Golden Visa? 

Priya Jha
3 Min Read

UAE Golden Visa: बता दे की आपको Volunteer कर के भी आपको गोल्डन वीजा मिल जायेगा। UAE खबर के डेली viewer को Volenteer करके गोल्डन वीज़ा का नॉमिनेशन मिला है। बता दे इनका नाम अरसद जुनैद जुनैद अहमद है। ये यूएई खबर के डेली व्यूअर है ये जानकारी उन्होंने हमसे साझा की जिसमें उन्होंने बताया की वो volenteering करते रहे है UAE में जिसकी वजह से उन्हें गोल्डन वीज़ा के लिए नॉमिनेट किया गया। आप भी गोल्डन वीजा पा सकते है तो चलिए बताते है की आखिर इसकी eligiblity क्राइटेरिया क्या है।

Eligiblity क्राइटेरिया

Also Read: UAE में 1,888 कंपनियों पर लगा भारी जुर्माना, क्या कामगारों की नौकरी खतरे में?

पहचान, नागरिकता, सीमा शुल्क और बंदरगाह सुरक्षा (ICP) के लिए संघीय प्राधिकरण के अनुसार, यदि आप इनमें से किसी भी श्रेणी में आते हैं, तो आप गोल्डन वीज़ा ले सकते है।

  • यदि आप अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के सदस्य या उनके भीतर प्रतिष्ठित कार्यकर्ता हो, कम से कम 5 वर्षों के लिए तो आप आवेदन कर सकते है ।
  • यदि आप सार्वजनिक लाभ संघों और संस्थानों के सदस्य या उनके भीतर प्रतिष्ठित कार्यकर्ता हो कम से कम 5 वर्षों के लिए तो आप आवेदन कर सकते है।
  • यदि आप मानवीय कार्य में विशेषज्ञता रखने वाले स्थानीय, क्षेत्रीय या अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों से प्रशंसा पुरस्कार प्राप्त करने वाले हो।
  • मानवीय कार्य में कम से कम 5 वर्षों या 500 स्वयंसेवी घंटों के लिए प्रतिष्ठित स्वयंसेवक है तो आप आवेदन कर सकते है। 2,000,000 AED या इसके समकक्ष से कम नहीं कुल योगदान के साथ मानवीय कार्य के वित्तीय समर्थक है ।

स्वयंसेवा के लिए Top Platforms

Also Read: UAE: गर्मी खत्म होते ही UAE में खुलने वाली है 4 प्रमुख Attraction 

स्वयंसेवा की दुनिया में उतरने के लिए तैयार हैं? यहाँ प्लेटफ़ॉर्म की एक आसान सूची दी गई है जहाँ से आप अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं:

  • Volunteers. ae
  • Emirates Red Crescent
  • आपात स्थिति, संकट और आपदाओं के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक कार्यक्रम
  • Dubai Volunteering Center
  • Sharjah Volunteering Center
  • Dubai Care
  • The Authority of Social Contribution (Ma’an)
Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .