UAE Gold: सोने की तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको हैरान कर दिया। कस्टम अधिकारियों ने 770 ग्राम सोने के पेस्ट के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है।
महिला महाराष्ट्र की रहने वाली है और दुबई से बैंकॉक, फिर नेपाल होते हुए भारत पहुंची। उसने सोने के पेस्ट को तीन कैप्सूल में भरकर अपनी आंत में छुपाया हुआ था। कस्टम विभाग ने महिला को गिरफ्तार कर करीब 50 लाख रुपये के इस सोने को जब्त कर लिया।
कैसे पकड़ी गई महिला?
Also Read: UAE : यूएई में भारतीय प्रवासी की जेबेल जैस में गिरने से मौत
कस्टम अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद महिला की सघन जांच की गई। इसी दौरान एयरपोर्ट पर दो अन्य यात्रियों को भी सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया। एक शख्स के अंडरगारमेंट्स में छिपा हुआ 931.57 ग्राम सोने का पेस्ट बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 68.93 लाख रुपये बताई जा रही है।
इसके अलावा एक और यात्री से 300 ग्राम सोना जब्त किया गया, जिसे इलेक्ट्रिक एडॉप्टर में छिपाकर लाया गया था। एयरपोर्ट के एक्स-रे स्कैनर में ये सब सामने आया। कुल मिलाकर, इन मामलों में करीब एक करोड़ रुपये का सोना बरामद हुआ। ऐसे मामलों में कस्टम विभाग लगातार नजर रखे हुए है और कार्रवाई जारी है।